माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु बिहार से दर्शन के लिए जाते हैं। बिहार से वैष्णो देवी की दूरी लगभग 1600 से 1700 किलोमीटर के बीच है। ऐसे में इस लंबी दूरी के सफर को आसानी से पूरा करने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप कैसे यात्रा कर रहे हैं। आप यात्रा के लिए जिस साधन का चुनाव करेंगे, वह आपके पहुंचने के समय को दर्शाएगा। बस, ट्रेन और फ्लाइट तीनों में से हर साधन से पहुंचने का समय अलग-अलग है। ये सभी साधन आपके बजट के अनुकूल है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि फ्लाइट, बस और ट्रेन में से यात्रा के लिए क्या बेस्ट साधन है और तीनों में से यात्रा के लिए सबसे आसान कौन सा है।
यात्रा के लिए साधन का चुनाव करना आपके बजट पर निर्भर करता है। अगर आप बिहार से फ्लाइट से दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे आसान साधन होगा। लेकिन आपकी जेब के लिए यह सबसे महंगा भी होगा। क्योंकि फ्लाइट की टिकट का प्राइस ज्यादा है। पटना से जम्मू तक पहुंचने का टिकट प्राइस 6000 रुपये से 7000 रुपये तक है। ऐसे में आने-जाने का फ्लाइट टिकट का खर्च 12000 से 14000 तक चला जाएगा। इसके बाद आपको आगे का सफर पूरा करने के लिए भी खर्च करना होगा, जिससे आपका वैष्णो देवी दर्शन करने का खर्च 25000 से 30000 रुपये तक प्रति व्यक्ति हो जाएगा। फ्लाइट से सफर करने का फायदा यह है कि इसमें आपका समय कम लगता है और यात्रा आरामदायक होती है।
बिहार से वैष्णो देवी पहुंचने के लिए ट्रेन आपके लिए अच्छा साधन हो सकता है। इससे पहुंचने में आपको भले ही समय ज्यादा लगेगा, लेकिन खर्च कम आएगा। स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो 700 से 800 रुपये ही प्रति व्यक्ति टिकट का खर्च आना है। ऐसे में आने-जाने का प्रति व्यक्ति ट्रेन टिकट प्राइस 1400 से 1600 रुपये तक ही होगा। इस तरह यह फ्लाइट से यात्रा करने के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता है। ट्रेन से सफर करना आरामदायक भी होता है, क्योंकि इसमें आपको लेटने और बैठने का भी मौका मिलता है। अगर आप दर्शन के लिए निकले हीं है, तो लंबे सफर को एंजॉय करते हुए जा सकते हैं। ट्रेन से यात्रा करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप ज्यादा सामान भी ले जा सकते हैं और पूरे परिवार के साथ भी कम बजट में यात्रा कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
बिहार से वैष्णो देवी का सफर बस से करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, 1700 किमी का सफर बस से करना थकावट भरा हो जाएगा। बस से सफर करना भले ही आपको ट्रेन की तरह ही सस्ता लगेगा, लेकिन इसमें समय आपको ट्रेन से भी ज्यादा लग सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि रास्ते में बसें कई बार ट्रैफिक में फंस जाती है। बसों में ज्यादा स्पेस भी नहीं होता, जिसकी वजह से आप खड़े होकर यहां-वहां टहल भी नहीं सकते हैं। ऐसे में बस से जब आप वैष्णो देवी के सफर का प्लान बनाएंगे, तो पहले ही इतना थक जाएंगे कि चढ़ाई करने में आपको थकावट महसूस होगी।
इस तरह तीनों में से कम बजट वालों के लिए ट्रेन से वैष्णो देवी जाना बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप फ्लाइट से सफर कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।