ट्रेकिंग लवर्स को सर्दियों और गर्मियों के मौसम से कोई मतलब नहीं है। रोमांच पसंद करने वाले लोग किसी भी मौसम में पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। ऐसा एक ट्रेक केरल के वायनाड जिले में स्थित है। लोगों को यहां अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर जाना अच्छा लगता है। चेम्बरा चोटी तक ट्रैकिंग थोड़ी मुश्किल है, लेकिन आपको मजा आएगा। यहां ट्रेकप्वाइंट का नजारा आपका दिल जीत लेगा। इसे पश्चिमी घाट और वायनाड के अधिकांश पर्यटक स्थलों में से सबसे खास माना जाता है। यह पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है।
इन बातों का रखें ध्यान
- कई लोग यह नहीं जानते हैं, कि यहां ट्रेकिंग पर एक साथ ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं मिलती। इसलिए आपको सुबह 5 बजे ही यहां पहुंचना होगा। कोशिश करें कि सुबह 5 बजे से पहले वहां पहुंच जाएं। ऐसा इसलिए, ताकि आपको टोकन पहले ही मिल जाए। इसके अलावा ध्यान रखें कि ट्रेक सुबह 7 बजे के आसपास शुरू होता है। ट्रैक पर मदद के लिए गाइड भी मिलते हैं, आप उनकी सहायता ले सकते हैं।
- अपने साथ जरूरी चीजें लेकर चलें, क्यों यहां रास्ते में आपको दुकानें नहीं मिलने वाली है। खाने-पीने की चीजें साथ लेकर जाना और बैठने के लिए पतला मैट भी लेकर जा सकते हैं।
- साथ में छाता और टोपी लेकर जाएं, क्योंकि ऊचाई पर होने की वजह से मौसम ठंडा और हवाएं तेज चलती है। इसके अलावा बारिश हो जाती है, तो आपको सिर ढकने के लिए जगह नहीं मिलेगी, इसलिए छाता ही आपको भीगने से बचाएगा।
- अच्छे ट्रेकिंग जूते पहनें, क्योंकि सड़कें अच्छी नहीं है। बारिश होने के बाद फिसलन भी होती है, इसलिए ट्रेकिंग के समय जूते आपको जल्दी चलने में मदद करेंगे।यहवायनाड में दोस्तों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक में इस किले के इंजीनियर को चढ़ा दिया गया था फांसी पर, जानें यहां जाने का क्या है सही तरीका
- गाइड या ट्रेकिंग ग्रुप के साथ जाना बेहतर है। इसलिए अकेले ट्रिप प्लान करने की कोशिश न करें।
- रात में ट्रेकिंग करना सुरक्षित नहीं है। इसलिए सुबह समय पर ट्रेकिंग शुरू करें ताकि समय पर नीचे आ जाएं।
- यह पूरा ट्रैक खत्म करने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है। आप पूरे रास्ते चल नहीं सकते, क्योंकि आपको समय-समय पर आराम करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने साथ आराम करने के लिए चीजें साथ लेकर जरूर चलें।
- सिर दर्द, बुखार, शॉल, और अन्य दवाइयां साथ लेकर चलें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप यूज कर सकें।यहवायनाड में सबसे सुंदर जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों