वायनाड केरल का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह बेंगलुरू के पास घूमने के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है। जब आप यहां पर हैं तो आपके पास देखने व घूमने के लिए बहुत कुछ है। पश्चिमी घाट के पहाड़ों, घने जंगलों और शानदार झरनों से घिरा वायनाड यहां आने वाले टूरिस्ट को बिल्कुल भी निराश नहीं करता है।
काम की भागदौड़ और टेंशन से दूर जब लोग प्रकृति के करीब सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो अक्सर वे वायनाड घूमने की प्लानिंग करते हैं। जब आप यहां पर जा ही रहे हैं और प्रकृति की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यहां पर मौजूद वॉटरफॉल को भी जरूर देखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वायनाड में मौजूद कुछ वॉटरफॉल के बारे में बता रहे हैं-
सोचिपारा वॉटरफॉल बेहद ही पॉपुलर वॉटरफॉल है, जो केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी शहर के पास घने जंगल के अंदर स्थित है। पूरी दुनिया से लोग जब वायनाड की प्राकृतिक सुंदरता निहारने के लिए आते हैं तो वे सोचिपारा वॉटरफॉल जरूर जाते हैं। जैसे ही वॉटरफॉल लगभग 200 मीटर की ऊंचाई से गिरता है, आप इतनी ऊंचाई से बहते पानी को देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। यह वॉटरफॉल शानदार चुलिका नदी में मिल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- वायनाड से जुड़े इन फैक्ट्स के बारे में कितना जानती हैं आप?
बाणासुर सागर डैम के पास स्थित, मीनमुट्टी वॉटरफॉल वायनाड के खूबसूरत वॉटरफॉल में से एक है। यह बेंगलुरू के पास सबसे अच्छे और खूबसूरत वॉटरफॉल में से एक है। यह केरल का दूसरा सबसे बडा वॉटरफॉल है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो ऐसे में मीनमुट्टी वॉटरफॉल के करीब बैठ सकते हैं और आसपास के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं। यह वायनाड में ट्रैकिंग के लिए भी बेहतरीन जगहों में से एक है।
यह विडियो भी देखें
कंथनपारा वॉटरफॉल वायनाड के कलपेट्टा क्षेत्र के काफी करीब स्थित एक खूबसूरत जगह है। भले ही इस वॉटरफॉल की ऊंचाई काफी कम है, लेकिन फिर भी यह शहर के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता में चार-चांद लगाता है। चूंकि यह झरना सोचिपारा वॉटरफॉल के काफी करीब स्थित है, आप एक ही समय में दोनों बड़े झरनों का दौरा कर सकेंगे। इस वॉटरफॉल के आसपास का एरिया घने हरे जंगलों से घिरा हुआ है और मानसून में इस क्षेत्र को देखना आपके जीवन के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक होगा।
इसे जरूर पढ़ें- वायनाड में हैं तो जरूर करें ये 5 चीजें
वायनाड और उसके आसपास मौजूद खूबसूरत वॉटरफॉल की जब बात हो तो उसमें अरिप्पारा वॉटरफॉल का नाम भी अवश्य आता है। इरुवंजीपुझा नदी पर बना यह वॉटरफॉल कोझिकोड जिले के नेल्लीपोयिल गांव के पास स्थित है। इसके आसपास की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेती है। यहां पानी विशाल सपाट चट्टानों से बहता है और नीचे एक पूल बनाता है जो स्विमिंग के लिए एक अच्छी जगह है। अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको इस वॉटरफॉल को भी जरूर देखना चाहिए।
तो अब आप जब भी वायनाड घूमने के लिए जाएं तो वहां पर मौजूद इन वॉटरफॉल को जरूर देखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।