कर्नाटक में इस किले के इंजीनियर को चढ़ा दिया गया था फांसी पर, जानें यहां जाने का क्या है सही तरीका

इस किले के ऊपरी हिस्से पर छोटा सा मंदिर और निचले किले में दो प्रवेश द्वार हैं। पूर्वी द्वार के बाहर भगवान हनुमान को समर्पित एक मंदिर बनाया गया है। यहां वीकेंड पर लोगों को घूमना अच्छा लगता है।
karnataka bellary fort ticket price time location and all details

देश में कई ऐसी जगहें हैं, जिनका इतिहास जानकर आपको हैरान कर देगा। ऐसा ही एक किला कर्नाटक में स्थित है। कर्नाटक राज्य में बेल्लारी नाम से एक ऐसी जगह है, जिसके निर्माण की कहानी लोगों को हैरान कर देती है। किवदंती के अनुसार इस किले को बनाने वाले इंजिनियर को फांसी पर इसलिए चढ़ा दिया गया था, क्योंकि किला किला पास में स्थित कुंभारा गुड्डा की पहाड़ी से ऊंचाई में छोटा बनाया गया था।

इस बात पर हैदर अली ने फ्रांसीसी इंजीनियर को फांसी की सजा सुनाई थी, क्योंकि उसका मानना था कि इंजीनियर ने इसे बनाते हुए सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा। किले के ऐसे इतिहास को जानने के बाद अक्सर लोगों को इस किले की खूबसूरती देखने की इच्छा होती है। बेल्लारी किले से शहर का नजारा देखना एक अच्छा अहसास है। यहां घूमने जाने वाले लोगों को यहां यात्रा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, ऊंचाई पर स्थित होने के वजह से आपको सुविधाएं मिलने में मुश्किल आ सकती है।

बेल्लारी किला देखने कैसे जाएं?

karnataka bellary fort ticket price time location and all details

रेलवे द्वारा- किले तक पहुंचना आसान है, अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो आप गुंतकल जंक्शन तक के लिए ट्रेन ले सकते हैं। यहां से किला लगभग 54 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां पहुंचने में आपको लगभग 1 घंटे का समय लग जाएगा। इसके अलावा आप बेल्लारी जंक्शन से भी आ सकते हैं। यहां से किला लगभग 2 किमी की दूरी पर है। लेकिन ध्यान रखें कि इस रेलवे स्टेशन तक के लिए दूसरे शहरों से ट्रेन मिलना थोड़ा मुश्किल होता है।

  • सड़क द्वारा- आप बेंगलुरु से सीधी बस लेकर भी बेल्लारी तक पहुंच सकते हैं। आंध्र प्रदेश में स्थित गुंतकल, बेल्लारी से लगभग 53 किमी और कमलापुर से 56 किमी दूर है।
  • हवाई जहाज से- बेल्लारी किले का निकटतम हवाई अड्डा बेल्लारी हवाई अड्डा है। बेल्लारी कर्नाटक के अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

बेल्लारी किला घूमते समय इन बातों का ध्यान रखें

karnataka bellary fort ticket price time location and all details1

  • यह सुबह 8 बजे से शाम 5:25 बजे तक ही खुला रहता है। यहां से वापस अपने शहर पहुंचने में लोगों को परेशानी न हो, इसलिए किला शाम को बंद कर दिया जाता है।
  • यहां ऊपर तक पहुंचने उतरने में लगभग 1 घंटे का समय लग जाता है। छाता और पानी साथ लेकर जाएं, क्योंकि दोपहर में आपको धूप तेज लगेगी।
  • एंट्री टिकट- टिकट 25 रुपये है। हालांकि, यहां आपको अपना आधार आईडी दिखाना होगा।
  • यह वीकेंड पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- wikipedia, ballari_tales_insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP