चार धाम यात्रा के लिए खच्चर या हेलिकॉप्टर बुक करना सही रहेगा या नहीं?

Char Dham Yatra Mule Ride: अक्सर यात्रा से पहले ही कई लोग खच्चर या हेलिकॉप्टर से चार धाम यात्रा के दर्शन का प्लान बना लेते हैं। लेकिन जब लोकेशन पर पहुंचते हैं तो उन्हें समझ नहीं आता कि इससे सफर करना सही है या नहीं।
is it worth booking mule or helicopter for char dham yatra

Char Dham Yatra Difficulties:यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने के बाद से अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। अभी भी लोग यहां दर्शन का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या चार धाम यात्रा के लिए खच्चर या हेलिकॉप्टर बुक करना फायदेमंद है। क्योंकि, यहां पूरी यात्रा आप गाड़ी से नहीं कर पाते। आपको यहां मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चार धाम यात्रा में हेली सुविधाएं और खच्चर सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चार धाम यात्रा के दौरान खच्चर से जाना फायदेमंद या नहीं (Mule Ride vs Helicopter For Char Dham)

  • बुजुर्ग, बीमार हैं या बच्चे ज्यादा नहीं चल पा रहे हैं, तो लोग खच्चर बुक करके उन्हें मंदिर तक ले जाने का प्रयास करते हैं। कई लोग यात्रा से पहले ही प्लानिंग कर चुके होते हैं कि वह खच्चर से ही दर्शन करने जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि सीजन में खच्चर किराया ज्यादा हो जाता है। यहां आपको एक तरफ की चढ़ाई के लिए ही 2000 रुपये से 3000 रुपये देने पड़ सकते हैं।
  • चार धाम यात्रा में सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को भीड़ में होती है, खच्चर को चलने के लिए स्पेस चाहिए होता है। ऐसे में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि चढ़ाई करने में समय लग जाता है।
  • कई लोगों को पत्तरों पर खच्चर से जाने पर होने वाले झटकों से कमर, पीठ या घुटनों में दर्द होने लगता है। वह लंबे समय तक खच्चर में बैठकर परेशान हो जाते हैं।
is it worth booking mule or helicopter for char dham yatra1

चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से जाना फायदेमंद या नहीं

  • इस समय मौसम में खराबी के चलते चार धाम में हैली सुविधाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन हैली सुविधाएं शुरू होने के बाद लोग दर्शन का प्लान बनाते हैं। इससे यात्रा करने का फायदा यह है कि इसमें आपको भीड़ में फंसना नहीं होगा और न ही चढ़ाई करने की थकान होगी। लेकिन कई बार होने वाली हैली सुविधाओं के हादसे की खबरों से लोग घबराने लगे हैं।

is it worth booking mule or helicopter for char dham yatrass

  • इसके साथ ही हेलीकॉप्टर सुविधा का प्राइस भी महंगा है। एक तरफ के लिए आपको 4000 रुपये से 5000 रुपये तक आपको देने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप पूरे परिवार के साथ जा रही हैं, तो यह आपको बहुत ज्यादा महंगा पड़ जाएगा।
  • हेलिकॉप्टर सुविधाएं कभी भी अचानक से बंद की जा सकती हैं। क्योंकि, मौसम खराब की वजह से यह फैसला लिया जाता है। ऐसे में अगर आपने बुकिंग करवाई है और औप लोकेशन पर पहुंच गए हैं, तो भी आपको रोका जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP