herzindagi
rishikesh gaurikund scooty safety travel tips in rainy seasons

ऋषिकेश से गौरीकुंड के लिए बारिश के मौसम में स्कूटी पर निकली हैं, तो इन सेफ्टी टिप्स का ध्यान रखें

Rishikesh Gaurikund Travel Tips: दूसरे शहरों से आने वाले लोग ऋषिकेश से ट्रिप की शुरुआत करते हैं। ऋषिकेश में स्कूटी-बाइक सस्ते में मिल जाती है। यहां आपको एक दिन के लिए 500 से 600 रुपये के रेंट में स्कूटी मिल जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 18:29 IST

Monsoon Bike Riding Tips In Hillsचार धाम के सफर पर जा रहे लोग कम बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए स्कूटी और बाइक से अपने सफर की शुरुआत करते हैं। पैदल यात्रा गौरीकुंड से शुरू होती है और यात्री गौरीकुंड तक गाड़ी से जा सकते हैं। अगर आप ऋषिकेश से अपने सफर की शुरुआत कर रही हैं और गौरीकुंड तक स्कूटी या बाइक से जा रही हैं, तो बारिश में यह सफर आपके लिए मुश्किल हो सकता है। बारिश में स्कूटी से जाने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश से गौरीकुंड स्कूटी पहुंचने के सेफ्टी टिप्स बताएंगे।

बारिश में पहाड़ों पर स्कूटी चलाते हुए ध्यान रखें (Rishikesh to Gaurikund Scooter Safety Tips)

  • कोशिश करें कि बारिश के मौसम में स्कूटी या बाइक से अकेले सफर न करें। अपने साथ किसी साथी को लेकर चलें, इससे आपको यात्रा के दौरान दिक्कत होने पर मदद मिल जाएगी।
  • बारिश तेज हो रही है, तो किसी सेफ जगह पर अपनी स्कूटी लगाकर बारिश हल्के होने का इंतजार करें।
  • रात के समय स्कूटी या बाइक पहाड़ों पर न चलाएं। क्योंकि, बारिश के मौसम में आपको सड़कें देखने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अगर रास्ता खराब होगा, तो बड़ा हादसा हो सकता है।
  • ऋषिकेश से गौरीकुंड का रास्ता बीच-बीच में मुश्किल है। इसलिए बारिश हो रही है और आप स्कूटी चला रही हैं तो अपनी साथी को ऊपर पत्थरों पर ध्यान देने को कहें। स्कूटी सेफ्टी टिप्स आपकी यात्रा को आसान बना देंगे।

इसे भी पढे़ें- चंडीगढ़ से केदारनाथ का ट्रिप 15 हजार में पूरा करना चाहती हैं तो केवल इन खर्चों पर दें ध्यान, सस्ते में हो जाएंगे दर्शन

rishikesh gaurikund scooty safety travel tips in rainy seasons11

  • बारिश में कई बार मिट्टी बहने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिरने लगते हैं। अगर आप नजर रखेंगी, तो स्कूटी पर अचानक से ब्रेक लगाकर अपने आप को बचा सकती हैं। अगर आपको हल्की सी भी मिट्टी फिसलते हिए दिखे, तो स्कूटी रोक लें। क्योंकि, हो सकता है कि कोई बड़ा पत्थर नीचे आ जाए।
  • बारिश के मौसम में पहाड़ों पर तेज स्कूटी या बाइ न चलाएं, क्योंकि सड़कें फिसलन वाली हो जाती है।
  • ऋषिकेश से गौरीकुंड जाने के मार्ग में कई होटल्स हैं। अगर बारिश ज्यादा हो रही है, तो कहीं होटल लेकर स्टे कर लें।
  • ऋषिकेश से गौरीकुंड स्कूटी पर जाने वाले यात्री हेलमेट पहन कर ही चलें। इससे छोटे-मोटे पत्थर आपके सिर पर गिरते हैं, तो आपके सिर पर सीधी चोट नहीं लगेगी।

यह विडियो भी देखें

rishikesh gaurikund scooty safety travel tips in rainy seasonsss

 

इसे भी पढ़ें-Char Dham Yatra 2025: घर बैठे बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की पूजा करें, ऐसे कीजिए ऑनलाइन बुकिंग

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।