14000 में 6 दिनों का उज्जैन टूर पैकेज, एसी कोच में सफर-तीनों टाइम का खाना और होटल भी मिल रहा है

उज्जैन टूर पैकेज के लिए टिकट आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट से कर सकते हैं। पैकेज बुक करने से पहले मिलने वाले खाने पर नजर डाल लें। क्योंकि, कई टूर पैकेज में खाने में केवल ब्रेकफास्ट और डिनर की ही सुविधा मिलती है।
image

IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको उज्जैन के साथ इंदौर, भोपाल और ओंकारेश्वर मंदिर भी घुमाया जााएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि 6 दिनों तक आप मात्र 14 हजार रुपये में घूम पाएंगे। इसमें आपको रहने के साथ-साथ घूमने के लिए गाड़ी की भी सुविधा मिलेगी। इसका अर्थ है कि उज्जैन से भोपाल या अन्य जगहों पर ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा आपको दी जाएगी। इतना ही नहीं यह गाड़ी आपको रेलवे स्टेशन से होटल तक और होटल से टूरिस्ट प्लेसिस तक भी लेकर जाएगी। एक पैकेज में इतनी सारी सुविधाओं से अच्छा और क्या होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

उज्जैन टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है?

irctc ujjain 6 day tour packages under 14000 budget1

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 25 जून को हो जाएगी। इसके बाद आप हर बुधवार को पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब/बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम MADHYA PRADESH JYOTIRLINGA DARSHAN है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc ujjain 6 day tour packages under 14000 budget1

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14220 रुपये है। परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11820 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 9500 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc ujjain 6 day tour packages under 14000 budgetss

  • एसी कोच और स्लीपर कोच का टिकट प्राइस अलग-अलग है।
  • दोनों में आने-जाने की ट्रेन टिकट का खर्च पैकेज फीस में शामिल होगा।
  • होटल में शेयरिंग आधार पर कमरें।
  • पिक-अप ड्रॉप के लिए गाड़ी की सुविधा
  • 1 दिन केवल ब्रेकफास्ट मिलेगा। इसके बाद अन्य भोजन के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • इन सभी सुविधाओं का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP