irctc tour packages january to march 2026 under budget

IRCTC 2026 Tour Package: रेलवे ने लाइव कर दिया है मार्च 2026 तक बजट टूर पैकेज, बुकिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान

भारतीय रेलवे के कई टूर पैकेज में आपको एक साथ 3 से 4 शहर घूमने का मौका भी मिलता है। हालांकि, इन टूर पैकेज के प्राइस ज्यादा होते हैं।
Editorial
Updated:- 2026-01-01, 10:30 IST

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर साल 2026 के मार्च तक टूर पैकेज लाइव कर दिए गए हैं। इन टूर पैकेज की सुविधाएं अभी से इसलिए लाइव की गई है, ताकि लोगों अपनी यात्रा का प्लानिंग और बजट का हिसाब पहले ही लगा लें। इन पैकेज में आपको बजट और महंगे दोनों तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आप जिस पर टूर पैकेज के लिए टिकट बुक करने का प्लान कर रही हैं, इसमें आपको हर तरह की सुविधा पर खास नजर रखनी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे के इन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप बजट और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में यहां पढ़ पाएंगी।

शिरडी जाएं

  • इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से हो रही है।
  • पैकेज में आपको शनि शिंगनापुर और शिरडी जाने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • 3 जनवरी से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार इससे यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम SHIRDI WITH SHANI SHINGNAPUR EX MUMBAI है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- पैकेज में अकेले यात्रा करने का प्लान कर रही हैं, तो इसमें आपको 15599 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 10599 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- साल 2026 को खास बनाने के लिए यहां देखें 3 सबसे सस्ते टूर पैकेज, अभी से बुक कर लें वरना नहीं मिलेगा मौका

irctc tour packages january to march 2026 under budget 1

खजुराहो टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज में आपको ग्वालियर, खजुराहो और ओरछा जाने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 20 फरवरी से इसकी शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम MAGNIFICENT MADHYA PRADESH है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- पैकेज में अकेले यात्रा करने का प्लान कर रही हैं, तो इसमें आपको 44050 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 35000 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC से क्रिसमस ट्रिप का बनाएं प्लान, 15 हजार के टूर पैकेज में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

irctc tour packages january to march 2026 under budget 2

शिमला टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत पठानकोट से हो रही है।
  • पैकेज में आपको अमृतसर. चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला जाने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • हर दिन इस पैकेज से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज फीस- पैकेज में अकेले यात्रा करने का प्लान कर रही हैं, तो इसमें आपको 55740 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 28245 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- IRCTC दिसंबर में करवा रहा है 7 हजार के अंदर वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कहां और कैसे बुक कर सकती हैं टूर पैकेज

irctc tour packages january to march 2026 under budget 3

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।