herzindagi
irctc sai baba darshan tour packages under rs 10000 in january 2026

नए साल की शुरुआत करें साईं बाबा के आशीर्वाद से, इस टूर पैकेज में मात्र 10 हजार के अंदर यात्रा को मिलेगी पूरी सुविधा

नए साल के अवसर को खास बनाने के लिए बहुत लोग अपनी धार्मिक आस्था और परंपराओं को भी महत्व देते हैं। लोगों का मानना है कि किसी भी नए चीज की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से की जाए, तो समय अच्छा जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 19:15 IST

नए साल की शुरुआत को लोग, एक नई शुरुआत मानते हैं। ऐसे में वह इस नए समय को भगवान के दर्शन के साथ शुरू करना चाहते हैं, इसलिए जगह- जगह मंदिर दर्शन का प्लान बनाते हैं। देश में ऐसे कई मंदिर है, जहां नए साल पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे ही मंदिरों में से एक साईं बाबा का मंदिर भी है। बाबा के दर्शन का प्लान अगर आप अभी बना रही हैं, तो आपको ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन आपकी इस परेशानी का हल हम लेकर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए साईं बाबा दर्शन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताएंगे।

शिरडी टूर पैकेज

 

irctc sai baba darshan tour packages under rs 10000 in january 2026s

पैकेज फीस

  • पैकेज में आपको 3ac और 2ac कोच में सफर करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- अकेले सफर करती हैं, तो पैकेज फीस 5500 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 3650 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 3450 रुपये है।

irctc sai baba darshan tour packages under rs 10000 in january 2026sdf

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • कंफर्ट पैकेज के लिए 3AC और स्टैंडर्ड पैकेज के लिए स्लीपर क्लास में आने जाने की टिकट बुक करने का ऑप्शन ऊपर दिए गए बजट के अंदर ही मिलता है।
  • स्टैंडर्ड और कंफर्ट दोनों पैकेजों के लिए शेयरिंग बेसिस वाहन की सुविधा मिलेगी, जो आपको मंदिर दर्शन करवाएगी और होटल लेकर जाएगी।
  • साईनगर शिरडी में 1 रात के लिए AC आवास मिलेगा।
  • टोल, पार्किंग और सभी लागू कर इस पैकेज में शामिल है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

ध्यान रखें कि आपका ऑनलाइन टिकट आपकी यात्रा से ठीक 4 दिन पहले मिलेगा। किसी बर्थ में बदलाव या पसंदीदा सीट के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे, क्योंकि ये टिकट सीधे सिस्टम से जारी होते हैं। इसलिए, अपना allotted बर्थ ही अपनाएं और आराम से यात्रा का आनंद लें। ट्रेन का नाम - शिरडी एक्सप्रेस, नंबर 22601, चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान समय 10:25 बजे और अगले दिन साईनगर शिरडी में आगमन समय 10:50 बजे होगा। यह जानकारी आप रेलवे की वेबसाइट से भी पढ़ सकती हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।