herzindagi
irctc december 2025 best tour packages to visit under budget

IRCTC Tour Packages: दिसंबर में घूमने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, इन टूर पैकेज में मिल रही है अच्छी सुविधा

अगर आप बीच, समुद्र और रिलैक्सेशन पसंद करती हैं, तो आप गोवा का प्लान कर सकती हैं। वहीं किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाहती हैं, तो इसके लिए भी IRCTC ने खास टूर पैकेज लाइव किया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 17:08 IST

साल 2025 हर किसी के लिए अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इसके लिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। भले ही यह साल आपके लिए अच्छा न गया हो, लेकिन अभी भी एक महीना बाकी है। इस साल को यादगार बनाने के लिए आप ट्रिप प्लान कर सकती हैं। आप अपने गुजरे हुए साल के बारे में सोचने की बजाय आने वाले साल अच्छा जाए, इसके लिए खुशी मना सकती हैं। दिसंबर का महीना वैसे भी घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन मौसम लेकर आता है। यह आपके हाथ में है कि आप अब इसे किस तरह खुशी के साथ खत्म कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC द्वारा लाइव किए गए कुछ दिसंबर के टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इन टूर पैकेज से यात्रा का प्लान कर सकती हैं।

कच्छ टूर पैकेज

  • पैकेज का नाम- रन ऑफ कच्छ विद धोलावीरा है।
  • यात्रा अवधि- 4 रातें और 5 दिन
  • यात्रा की शुरुआत- दिल्ली से
  • यात्रा स्थान- भुज और कच्छ
  • कब यात्रा कर पाएंगी- 3 दिसम्बर 2025
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 68,900 रुपये है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 47,500 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 44,800 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 39,800 रुपये है।
  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- Diwali पर माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं लोग, इन टूर पैकेज से मात्र 5 हजार में घूमने का मिल रहा है मौका

irctc december 2025 best tour packages to visit under budget1

गोवा टूर पैकेज

  • पैकेज का नाम - गो गोवा एक्स चंडीगढ़
  • यात्रा अवधि- 3 रातें और 4 दिन
  • यात्रा की शुरुआत - चंडीगढ़ से
  • यात्रा स्थान - गोवा
  • कब यात्रा कर पाएंगी- 10 दिसम्बर 2025
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 37750 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 31570 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 31260 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 28380 रुपये है।
  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- दिवाली की 5 दिन की छुट्टियों को न होने दें बर्बाद, IRCTC के इन टूर पैकेज से बना लें अयोध्या-वाराणसी घूमने का प्लान

irctc december 2025 best tour packages to visit under budget 2

ज्योतिर्लिंग दर्शन टूर पैकेज

  • पैकेज का नाम - दक्षिण भारत यात्रा विद ज्योतिर्लिंग दर्शन (सहरसा से)
  • यात्रा अवधि - 12 रातें और 13 दिन
  • यात्रा की शुरुआत - सहरसा जंक्शन से
  • यात्रा स्थान - तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम
  • कब यात्रा कर पाएंगी - 5 दिसम्बर 2025
  • यात्रा की कीमत (प्रति व्यक्ति, जीएसटी सहित)
  • इकोनॉमी पैकेज - 25,620 रुपये
  • कम्फर्ट पैकेज - 49,175 रुपये
  • स्टैंडर्ड पैकेज- 35,440 रुपये

 irctc december 2025 best tour packages to visit under budget2

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
IRCTC के टूर पैकेज कैसे बुक किए जाते हैं?
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC टूरिज्म ऐप पर जाकर पैकेज चुनें। 
क्या IRCTC पैकेज में खाना और होटल शामिल होते हैं?
हां, अधिकतर पैकेज में खाना + होटल + ट्रांसपोर्ट शामिल होता है।
IRCTC टूर पैकेज कैंसिल कर सकते हैं?
हां, कैंसिलेशन पॉलिसी पैकेज के हिसाब से अलग होती है। जितना पहले कैंसिल करेंगे, उतना ज्यादा रिफंड मिलेगा।
IRCTC में बच्चों का किराया अलग होता है?
हां, 5–11 साल के बच्चों का चार्ज अलग होता है, लेकिन वह बड़ों से कम होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।