
विदेश यात्रा के दौरान सबसे बड़ी समस्या लोगों को यात्रा से जुड़े जरूरी दस्तावेज की अधूरी जानकारी होती है। इसके साथ ही, लोकल भाषा न समझ पाने से रास्ता पूछने, खाना ऑर्डर करने या किसी लोकेशन पर जाने में भी दिक्कत होती है। इसलिए, कई लोग टूर पैकेज से अपनी पहली यात्रा प्लान करते हैं। फ्लाइट, होटल, ट्रांसपोर्ट और दर्शनीय स्थल सब पहले से फिक्स होते हैं, जिससे टेंशन नहीं रहती। गाइड की सुविधी भी मिल जाती है, जो लोकल भाषा और नियम समझाते हैं। अगर कोई परेशानी होती है, तो तुरंत टूर मैनेजर की मदद मिल जाती है, खासकर नए ट्रैवलर्स के लिए। इसलिए, टूर पैकेज से यात्रा करना हर यात्री के लिए फायदेमंद हो सकता है।
सही और भरोसेमंद वेबसाइट चुनें- विदेश टूर पैकेज बुक करने के लिए आपको जानी-मानी ट्रैवल कंपनियों की वेबसाइट से बुकिंग करनी चाहिए। सोशल मीडिया या WhatsApp लिंक से मिलने वाले पैकेज पर भरोसा न करें।
इसे भी पढ़ें- IRCTC से क्रिसमस ट्रिप का बनाएं प्लान, 15 हजार के टूर पैकेज में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा
पैकेज में कब कहां घुमाया जा रहा है, हर दिन के हिसाब से पूरा बजट प्लान चेक करें। कहीं ऐसा तो नहीं आपसे पैसे ज्यादा लिए जा रहे हैं, लेकिन कम जगहों पर घुमा रहे हों। इसके साथ ही, हर दिन कहां ले जाया जाएगा, कितना फ्री टाइम मिलेगा, शॉपिंग का समय है या नहीं, यह सब भी चेक कर लें। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

केवल कीमत देखकर पैकेज बुक न करें। हर जानकारी ध्यान से पढ़ें। इसमें फ्लाइट टिकट का आने-जाने का खर्च शामिल है या नहीं, होटल कितने स्टार का है, एयरपोर्ट से होटल तक ट्रांसफर मिलेगा या नहीं और ब्रेकफास्ट / इंडियन फूड शामिल है या नहीं, यह सब भी चेक कर सकते हैं।
कई बार पैकेज सस्ता दिखता है लेकिन ट्रैवल इंश्योरेंस, टूरिस्ट प्लेसिस पर एंट्री टिकट और टिप्स और पर्सनल खर्च अलग से देना होता। पूरा खर्च आपके बजट में जा रहा है या नहीं, इसकी चेकिंग के बाद ही बुकिंग करें।

हो सकता है कि किसी कारण के चलते, टिकट कैंसिल करनी पड़ जाए। अगर किसी वजह से ट्रिप कैंसिल करनी पड़ी तो कितना पैसा कटेगा, यह पहले जानना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- IRCTC दिसंबर में करवा रहा है 7 हजार के अंदर वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कहां और कैसे बुक कर सकती हैं टूर पैकेज
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।