herzindagi
irctc christmas 2025 tour package under rs 15000 only

IRCTC से क्रिसमस ट्रिप का बनाएं प्लान, 15 हजार के टूर पैकेज में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

आजकल टूर पैकेज सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित नहीं हैं। ट्रैवल कंपनियां पैकेज में अब यात्रियों की सुविधा के लिए कई ऐसी चीजें जोड़ रही हैं, जो आपकी ट्रिप को और भी यादगार बना दें।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 19:27 IST

क्रिसमस ट्रिप प्लान कर रहे लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। IRCTC ने बजट में घूमने वालों के लिए टूर पैकेज लाइव कर दिया है। ठंड का मौसम, रंग-बिरंगी सजावट, लाइट्स की चमक और छुट्टियों का उत्साह, लोगों के चेहरे पर खास देखने को मिलता है। ये सभी चीजें मिलकर क्रिसमस को घूमने-फिरने के लिए साल का सबसे अच्छा महीना बनाते हैं। अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो क्रिसमस के समय टूरिस्ट प्लेसिस पर भीड़ भी ज्यादा नहीं होती। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस के बजट टूर पैकेज के बारे में बताएंगे। इस पैकेज में क्या सुविधाएं मिल रही हैं, इसके बारे में आप विस्तार से पढ़ सकती हैं।

क्रिसमस टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से 13 दिसंबर को ही हो जाएगी।
  • 13 दिसंबर के बाद आप हर दिन इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज का नाम SHIMLA WITH HATU TEMPLE NARKANDA EX CHANDIGARH है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज का कोड NCH38 है।
  • पैकेज में आपको Shimla और Kufri घूमने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- IRCTC दिसंबर में करवा रहा है 7 हजार के अंदर वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कहां और कैसे बुक कर सकती हैं टूर पैकेज

irctc christmas 2025 tour package under rs 15000 only

क्रिसमस टूर पैकेज फीस

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस थोड़ा ज्यादा है। प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16,360 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस कम है, आपको 15,160 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 12,770 रुपये है। ध्यान रखें कि यह पैकेज फीस प्रति व्यक्ति लिया जाएगा।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, कालका रेलवे स्टेशन से एसी वाहन से यात्रा कर पाएंगी।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार एसी वाहन द्वारा आप दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगी।
  • बेस श्रेणी के होटल में आपको आवास मिलेगा।
  • होटल में 3 नाश्ता और 3 रात्रिभोज दिया जाएगा। लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • पैकेज में यात्रा बीमा भी मिल रहा है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- पत्नी के साथ प्लान कर रहे हैं सरप्राइज ट्रिप, तो 20 हजार के अंदर इस टूर पैकेज से घूम आएं

irctc christmas 2025 tour package under rs 15000 onlysd

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • किसी भी जगह पर अलग कैमरा शुल्क लगता है, तो आपको अलग से देना होगा।
  • होटलों में कोई भी पर्सनल सुविधा, अलग से लेने पर पैसे एक्स्ट्रा देने होंगे।
  • लाइट एंड साउंड शो का टिकट आपको अलग से देना होगा।
  • किसी भी दिन दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।