irctc new year 2026 budget tour package

साल 2026 को खास बनाने के लिए यहां देखें 3 सबसे सस्ते टूर पैकेज, अभी से बुक कर लें वरना नहीं मिलेगा मौका

टिकट बुक करने से पहले आपको देखना होगा कि इसमें क्या सुविधाएं मिल रही है। इसके साथ ही पैकेज में आपको कहां-कहां घुमाया जा रहा है, इन सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद ही बुकिंग करें।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 17:08 IST

नए साल पर अगर किसी अच्छे लोकेशन पर घूमने का प्लान कर रही हैं, तो एक बार आपको टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर नजर डालना चाहिए। पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं और उसकी खासियतों से आपको समझ आएगा कि यह कितना आरामदायक है। टूर पैकेज लेने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि आपको स्थानीय लोकेशन और एडवेंचर स्पॉट्स की जानकारी जुटाने की जरूरत नहीं होती। ट्रैवल ऑपरेटर अपने आप ही आपको सभी जगहों पर घुमा आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिनका बजट देखकर आप घूमने का सोच सकती हैं।

शिरडी टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत 31 दिसंबर को हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • 31 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम SAI SANNIDHI EX HYDERABAD है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 8790 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 7110 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

irctc new year 2026 budget tour package1

तिरुपति टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत कल्याण, लोकमान्य तिलक (टी), मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 31 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI WITH KOLHAPUR MAHALAXMI है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 27099 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 15399 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- IRCTC से क्रिसमस ट्रिप का बनाएं प्लान, 15 हजार के टूर पैकेज में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

irctc new year 2026 budget tour package

अमृतसर टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • 2 जनवरी से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSARहै।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 13235 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 8625 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- IRCTC दिसंबर में करवा रहा है 7 हजार के अंदर वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कहां और कैसे बुक कर सकती हैं टूर पैकेज

irctc new year 2026 budget tour package 3

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।