herzindagi
top 5 new year 2026 tour packages of indian railway

यात्रियों की हो गई बल्ले बल्ले, New Year 2026 के 3 सस्ते टूर पैकेज देखें यहां, खाना-पीना और होटल भी मिल रहा है

टूर पैकेज में आपको केवल वेबसाइट से टिकट बुक करनी है। इसके बाद आपके लिए होटल, फ्लाइट टिकट और ट्रेन टिकट जैसी सभी सुविधाओं का ध्यान रेलवे की तरफ से ही किया जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 15:55 IST

नए साल के टूर पैकेज इस समय लोग सर्च कर रहे हैं। कई लोगों ने 2 महीने पहले ही टिकट बुक कर ली थी, इसलिए उन्हें यात्रा में कोई दिक्कत नहीं होने वाली। हालांकि, जिन लोगों ने अभी तक यात्रा का कोई प्लान नहीं बनाया है, उन्हें अब ट्रेन टिकट नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही फ्लाइट और होटल के प्राइस भी बढ़ गए हैं। ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि नए साल कहां जाएं, क्योंकि बजट में ट्रिप प्लान करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे लोग अब टूर पैकेज से यात्रा का प्लान कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे के 2026 टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कुन्नूर- ऊटी टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है। आप इन सभी जगहों से टिकट ले सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 30 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम ULTIMATE OOTY EX HYDERABAD है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 27450 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 14520 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

top 3 new year 2026 tour packages of indian railway

इसे भी पढे़ं- Tirupati Tour Package: साल 2026 में IRCTC के टूर पैकेज से कर आएं तिरुपति बाला जी के दर्शन, पुणे से शुरू हो रही है यात्रा

सिंगापुर- मलेशिया टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 29 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम ASIAN EXTRAVAGANZA SINGAPORE MALAYSIA EX CHENNAI NEW YEAR SPECIAL है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 1, 50,400 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 13300 रुपये है।

top 3 new year 2026 tour packages of indian railways

इसे भी पढे़ं- IRCTC Somnath Tour Package: दिसंबर में बनाएं सोमनाथ टूर पैकेज का प्लान, 7 दिन के ट्रिप में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

अयोध्या- प्रयागराज टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • 30 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम NEW YEAR SPECIAL HOLY AYODHYA WITH GAYA, KASHI & PRAYAGRAJ EX BENGALURU है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 42,600 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 33,950 रुपये है
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है। आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं।

top 3 new year 2026 tour packages of indian railwaysdv

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।