IRCTC Goa Tour Package: सितंबर में घूमने वालों की हो गई मौज, 20 हजार में 4 दिनों का टूर पैकेज... जिसमें होटल-खाना और फ्लाइट टिकट का खर्च भी शामिल

भारतीय रेलवे की यह बजट टूर पैकेज हैदराबाद से शुरू हो रहा है। ध्यान रखें कि पैकेज की शुरुआत जहां से हो रही है, उसी स्टेशन से आप ट्रेन ले पाएंगी।
irctc september tour packages from hyderabad to goa under 20000 budget
irctc september tour packages from hyderabad to goa under 20000 budget

IRCTC ने यात्रियों के लिए एक बजट-फ्रेंडली गोवा टूर पैकेज शुरू किया है। यह पैकेज खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बजट में समुद्र किनारे घूमने का सपना देख रहे हैं। गोवा वैसे तो हर मौसम में घूमने लायक जगह है, लेकिन सितंबर का महीना यहां जाने के लिए बेस्ट हो सकता है। मानसून की वजह से यहां का वातावरण खूबसूरत हरा-भरा होता है। IRCTC का यह पैकेज न केवल किफायती है बल्कि इसमें आपको अच्छी जरूरी सुविधाएं भी मिलेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गोवा टूर पैकेज से जाएं घूमने

  • इस पैकेज से आप 17 सितंबर को यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज की टिकट आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकती हैं।
  • पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से ही होगी।
  • इसमें आप 3 रात और 4 दिनों तक यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज का नाम GOA DELIGHT है।
  • गोवा में घूमने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगी।
irctc september tour packages from hyderabad to goa under 20000 budget2

पैकेज फीस

  • अगर आप अकेले सफर करती हैं, तो पैकेज फीस ज्यादा है। इसमें आपको 25210 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस कम है, प्रति व्यक्ति आपको 19420 रुपये देने होंगे।
  • 3 लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस और भी ज्यादा कम है। इसमें आपको 18860 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 15490 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
irctc september tour packages from hyderabad to goa under 20000 budgetasdc

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं

  • हैदराबाद-गोवा-हैदराबाद, आने-जाने की फ्लाइट टिकट का खर्च शामिल है।
  • गोवा में 3 दिनों के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • 3 दिन नाश्ता और रात का भोजन मिलेगा। लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा एसी कोच में शेयरिंग आधार पर होगी।
  • यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की एस्कॉर्ट सेवाएं भी मिलेगी।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
irctc september tour packages from hyderabad to goa under 20000 budgetasdf

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP