herzindagi
image

20 हजार के अंदर IRCTC टूर पैकेज से मिल रहा है 3 जगहों पर घूमने का मौका, हैदराबाद से कर सकती हैं यात्रा की शुरुआत

भारत में लोग घूमने-फिरने से पहले अक्सर बजट को लेकर सोच में पड़ जाते हैं। होटल का किराया, ट्रांसपोर्ट, खाने-पीने का खर्च और कहां-कहां घूमना है, इसकी तैयारी भी उन्हें पहले ही करनी पड़ती है।
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 12:00 IST

एक नहीं बल्कि तीन खूबसूरत जगहों की सैर अगर 20 हजार रुपये के अंदर हो रही है, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। IRCTC समय-समय पर ऐसे बजट-फ्रेंडली पैकेज लॉन्च करता है, जिनसे यात्री कम खर्च में ज्यादा जगह घूम सकें। इसमें से ही एक हैदराबाद से पैकेज शुरू किया गया है। अगर आप सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रही है, तो समय रहते इसकी टिकट बुक कर सकती है। पैकेज कब से शुरू हो रहा है और इसमें आपको क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी, इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

हैदराबाद से शुरू हो रहा टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत काचीगुडा और हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 17 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर बुधवार इससे यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम MEMORIES OF MYSORE है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में आप ट्रेन से सफर कर पाएंगी।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें- चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

पैकेज फीस

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15230 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 13390 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 12070 रुपये है।
  • अगर स्लीपर कोच में टिकट बुक करती हैं, तो टिकट प्राइस और भी कम है।

यह विडियो भी देखें

irctc mysore belur and somnathpur tour package under rs 2000 only know know full facility

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • स्लीपर क्लास और 3AC दोनों में आपको आने-जाने की टिकट मिलेगी।
  • नाश्ते के साथ मैसूर में 3 रातों के लिए होटल मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि लंच के लिए आपको अलग से पैसे लगाने होंगे।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल पर घुमाया जाएगा।
  • टोल, पार्किंग और सभी लागू GST।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

irctc mysore belur and somnathpur tour package under rs 2000 only know know full facility2

पैकेज में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

  • दोपहर का भोजन, रात का खाना और कोई भी अतिरिक्त भोजन लेने पर आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • ट्रेन में भोजन नहीं मिलेगा। आपको अपने साथ लेकर जाना होगा।
  • दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट लगती है, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • नौका विहार, घुड़सवारी और अन्य कोई भी एक्टिविटी करने पर अलग से पैसे देने होंगे।
  • टूर गाइड की सुविधा नहीं मिल रही है।

इसे भी पढ़ें- पत्नी के साथ प्लान कर रहे हैं सरप्राइज ट्रिप, तो 20 हजार के अंदर इस टूर पैकेज से घूम आएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- irctc, freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।