herzindagi
karwa chauth irctc rajasthan tour packages under rs 7000 only

करवा चौथ पर टूर पैकेज से जा सकती हैं राजस्थान घूमने, मात्र 7000 में ट्रेन टिकट, खाना और होटल की सुविधा भी मिल रही है

भारतीय रेलवे ने अलग-अलग स्पेशल करवा चौथ टूर पैकेज लॉन्च किए हैं। इसमें आपको होटल से टूरिस्ट प्लेस तक घुमाने और वापस होटल तक लाने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मिल रही है।
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 12:00 IST

आज के इस मॉर्डन जमाने में करवा चौथ केवल व्रत और पूजा का दिन नहीं रह गया है। कपल्स इस मौके पर कहीं घूमने का भी प्लान करने लगे हैं। अगर आप भी इस साल करवा चौथ पर किसी खास जगह जाकर ट्रिप प्लान करना चाहती है, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान कर सकती हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। कपल्स अपने व्रत, पूजा और रोमांटिक प्लान की तैयारियों में जुट गए हैं। आपके पास अभी मौका है, आप भारतीय रेलवे के टूर पैकेज से यात्रा का प्लान कर सकती हैं। लोग अब चाहते हैं कि वह करवा चौथ की रात का किसी खूबसूरत जगह पर साथ में देखें, जैसे हिल स्टेशन, नदी किनारे, झील या किसी ऐतिहासिक स्थल पर। इसी चलते भारतीय रेलवे आपके लिए राजस्थान टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज से आप खूबसूरत महलों और शाही कैफे में अपना दिन गुजार सकती हैं।

करवा चौथ राजस्थान टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 9 अक्टूबर को हो रही है।
  • आप अपना पूरा दिन होटल में गुजार सकती हैं।
  • पैकेज का नाम DELHI TO UDAIPUR RAIL TOUR PACKAGE है। इसमें आपको उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में 3 रात और 4 दिन आप उदयपुर में बिता पाएंगी।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर गुरुवार इस पैकेज से यात्रा कर सकती हैं।
  • पैकेज का कोड NJR040 है।
  • पैकेज में घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिल रही है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

karwa chauth irctc rajasthan tour packages under rs 7000 only

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के General और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

पैकेज फीस

  • 3AC कोच में टिकट बुक करती है, तो पैकेज फीस ज्यादा है। इसमें प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,290 रुपये है।
  • अगर स्लीपर कोच में टिकट बुक करती हैं, तो पैकेज फीस 5,970 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • आप इस पैकेज से फैमिली के साथ भी यात्रा का प्लान कर सकती हैं।
  • पैकेज में बच्चों के लिए फीस 5,310 रुपये है।

karwa chauth irctc rajasthan tour packages under rs 7000 onlyss

इसे भी पढे़ं- ट्रेन के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, पहली बार सफर करने वाली हैं तो जान लें पूरी जानकारी

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • 3एसी या स्लीपर कोच का आने जाने का टिकट का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • होटल तक लाने और ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
  • उदयपुर में एक रात का होटल मिलेगा।
  • 2 दिन का नाश्ता मिलेगा।
  • रात के खाने और दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • होटल में कोई भी पर्सनल सुविधा लेने पर पैसे देने होंगे।
  • किसी भी लोकेशन पर घूमने के लिए एंट्री फीस लगती है, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • पैकेज में टूर गाइड नहीं मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।