Monsoon Travel Ladakh:मानसून में यात्रियों को पहाड़ी जगहों पर घूमने के लिए लद्दाख टूर पैकेज लाइव कर दिया गया है। इस पैकेज में आपको घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिल रही है। आपको एयरपोर्ट से होटल तक जाने के लिए भी गाड़ी मिलेगी। इसका अर्थ है कि इस पैकेज से घूमने के लिए आपको किसी भी तरह की प्लानिंग की चिंता नहीं करनी है। आपको केवल सामान पैक करना है और यात्रा पर निकल जाना है। आप टूर पैकेज की टिकट बुक करिए और बिना होटल और फ्लाइट बुकिंग की चिंता करे सफर पर निकल जाएं। इस पैकेज में और क्या-क्या सुविधा मिलने वाली है, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे।
लद्दाख टूर पैकेज कहां से हो रहा है शुरू?
- इस पैकेज की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है। इससे आप केवल 20 अगस्त को ही यात्रा कर पाएंगी।
- पैकेज का नाम LEH WITH TURTUK EX HYDERABAD है।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है, इसलिए आप हैदराबाद से ही यात्रा कर पाएंगी।
- यात्रा आपकी फ्लाइट से शुरू होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस आपको थोड़ी महंगी लग सकती है। लेकिन अगर आप ग्रुप से सफर करती हैं, तो सस्ते में यात्रा कर पाएंगी।
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46900 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 42000 रुपये है।

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41600 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 40500 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेंगी?
- हैदराबाद-लेह-हैदराबाद फ्लाइट टिकट
- लेह (3 रातें), नुब्रा (2 रातें) और पैंगोंग (1 रात) के लिए होटल मिलेगा।
- शेयरिंग आधार पर नॉन-एसी वाहन में घूमने का मौका मिल जाएगा।
- 6 दिन नाश्ता, 6 दिन दोपहर का भोजन और 6 रात का भोजन मिलेगा।
- इनर लाइन परमिट भी मिलेगा।
- गाइड की सुविधा भी मिलेगी।
- 1 सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देख पाएंगी।
- प्रति व्यक्ति प्रतिदिन एक लीटर पैकेज्ड पानी बोतल
- आपातकालीन स्थिति के लिए वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर।
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार स्मारकों का प्रवेश शुल्क।
- आईआरसीटीसी टूर मैनेजर
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों