वैष्णो देवी जाने वाले लोगों की हो गई मौज! अंबाला-लुधियाना से लेकर जालंधर कैंट तक 18 स्लीपर कोच वाली ट्रेन में अब सफर कर सकती हैं आप

वैष्णो देवी की ऊंची चढ़ाई जो लोग पैदल नहीं कर पाते, वह घोड़े, पालकी या रोपवे के सहारे माता के दरबार तक पहुंचते हैं। हर साल देश के कोने-कोने से लोग माता के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं।
dhanbad kolkata to jammu tawi vaishno devi darshan special train with 18 sleeper coach
dhanbad kolkata to jammu tawi vaishno devi darshan special train with 18 sleeper coach

वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में हमेशा भीड़ देखने को मिलती है। आप कभी भी ट्रेन टिकट बुक करने जाती हैं, तो यह वेटिंग में होती है या फिर अपनी पसंद की सीट ही नहीं मिलती। वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए जाते हैं। यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता, क्योंकि लंबी चढ़ाई करनी पड़ती है, लेकिन भक्तों की गहरी श्रद्धा उन्हें ऊपर तक पहुंचाती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक ऐसी ट्रेन की सुविधा शुरू की है, जिसमें कम बजट में यात्री अपने पूरे परिवार के साथ माता के दर्शन कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस खास ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मात्र 3000 में पूरे परिवार के साथ जाएं घूमने

  • यह ट्रेन धनबाद से होकर कोलकाता और फिर जम्मूतवी जाएगी। ऐसे में कोलकाता जाने वालों के लिए यह अच्छी ट्रेन होगी।
  • यह ट्रेन कोलकाता से 25 सितंबर से शुरू होगी। यह ट्रेन दुर्गा पूजा के लिए स्पेशल चलाई जा रही है, क्योंकि नवरात्रि के दौरान ज्यादा लोग माता के दर्शन जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिलती।
  • बजट में घूमने वालों के लिए यह इसलिए अच्छी है, क्योंकि इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्लीपर के कोच में बढ़ोतरी की है।
  • अगर स्लीपर का प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 800 रुपये है, तो 3 लोगों का खर्च लगभग 2400 से 3000 रुपये तक आएगा। यानी 3000 में 3 लोग सफर कर लेंगे।
dhanbad kolkata to jammu tawi vaishno devi darshan special train with 18 sleeper coachss

धनबाद-कोलकाते से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन कितने बजे चलेगी?

  • ट्रेन का नाम- जम्मू तवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 04614 है।
  • कब से चलेगी? जम्मूतवी से यह ट्रेन 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी और कोलकाता से इसकी शुरुआत 25 सितंबर से हो जाएगी। कोलकाता से जम्मू तवी 25 सितंबर से 27 नवंबर तक चलेगी।
  • कोलकाता से आप 25 सितंबर से 25 नवंबर तक आप इस ट्रेन से सफर कर सकती हैं।
  • समय- जम्मूतवी से 23 सितंबर को रात को 11:30 बजे चलेगी और सुबह 7:15 पर धनबाद व दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
  • कोलकाता-जम्मू तवी वाली ट्रेन कोलकाता से रात 11:45 चलेगी और सुबह 5:15 पर धनबाद पहुंचेगी। इसके बाद शनिवार दोपहर 12:30 पर जम्मूतवी पहुंच जाएगी।
  • वैष्णो देवी जाने का सबसे आसान तरीका है क आप ट्रेन से यात्रा करें।
dhanbad kolkata to jammu tawi vaishno devi darshan special train with 18 sleeper coachasdf

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP