herzindagi
irctc october november december hill station tour package for couples

IRCTC के इन टूर पैकेज से उठा लें बजट में पहाड़ों पर घूमने का मजा; 30 हजार में होटल, खाना और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा कोई नहीं देने वाला आपको

टूर पैकेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें आपको हर तरह की सुविधा एक ही जगह मिल जाती है। आपको अलग-अलग चीजें बुक करने की झंझट नहीं होती। केवल टूर पैकेज बुक करें और अपना सामान पैक कर लें। आपकी पूरी यात्रा की जिम्मेदारी ट्रैवल ऑपरेटर की रहती है।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 19:25 IST

इस साल अगर पहाड़ों पर घूमने का प्लान नहीं बना पाई हैं, तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए फायदेमंद होने वाला है। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर जैसे महीनों में पहाड़ों की वादियां अपने पूरे रंग में नजर आती हैं। ऐसे समय में लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान ज्यादा बनाते हैं। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने अभी से टूर पैकेज बुक कर दिए हैं। बर्फ की चादर, हरियाली और शांत वातावरण में घूमना हर किसी का सपना होता है, लेकिन यात्रा की प्लानिंग सही से नहीं होने की वजह से अक्सर लोगों का ट्रिप खराब हो जाता है। इसलिए, आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए टूर पैकेज की सुविधा शुरू की गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में लाइव किए गए, टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कुर्ग और मैसूर टूर पैकेज

  • यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज शुरू होने के बाद हर बुधवार यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज कोड SHR087 है।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 22 अक्टूबर 2025 से हो रही है।
  • पैकेज की यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी, जहां से यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की सैर कराई जाएगी।
  • इस पैकेज का नाम है KOFFEE WITH KARNATAKA है।
  • पैकेज में यात्रियों को कुर्ग और मैसूर की यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज फीस -2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 14680 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 11990 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- October Tour Packages: अक्टूबर खत्म होने से पहले बुक कर लें 30 हजार वाले ये 3 टूर पैकेज, खाना-रहना और घूमने के लिए गाड़ी भी दे रहा है IRCTC

irctc october november december hill station tour package for couplesa

उत्तराखंड टूर पैकेज

  • यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है। पैकेज शुरू होने के बाद हर मंगलवार यात्रा कर पाएंगी।आप हर महीने के किसी भी मंगलवार को इस पैकेज से घूमने का प्लान कर सकती हैं।
  • पैकेज कोड SHR047 है, जिसे आप IRCTC की वेबसाइट पर सर्च करके खुद भी जानकारी पढ़ सकती हैं।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 अक्टूबर 2025 से हो रही है।
  • पैकेज की यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी, जहां से यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की सैर कराई जाएगी।
  • इस पैकेज का नाम है GREEN TRIANGLE OF UTTARAKHAND।
  • पैकेज में यात्रियों को नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और दिल्ली की यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज फीस - 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 37100 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 34330 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- Diwali पर माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं लोग, इन टूर पैकेज से मात्र 5 हजार में घूमने का मिल रहा है मौका

uk

सिक्किम टूर पैकेज

  • यह पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है। हर शनिवार को इसकी यात्रा शुरू होगी, यानी हर महीने किसी भी शनिवार को इस पैकेज के तहत यात्रा कर सकती हैं।
  • इसका पैकेज कोड EHR145 है, जिसे IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर सर्च करके आप इसके बारे जान सकती हैं।
  • पैकेज की शुरुआत 18 अक्टूबर 2025 से हो रही है।
  • पैकेज में IRCTC की ओर से यात्रियों को पूरी सुविधा दी जाएगी।
  • ट्रेन से यात्रा, कैब और बस से लोकल साइटसीइंग करवाई जाएगी।
  • होटल में ठहरने की व्यवस्था, भोजन (Meal) और इंश्योरेंस (बीमा) भी मिल रहा है।
  • पैकेज फीस - 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 55735 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 42395 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

trip

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।