herzindagi
irctc couple tour packages under rs 25000 only know full facility

अक्टूबर में कपल्स के घूमने के लिए टूर पैकेज हो गया है लाइव, 25 हजार में एक बार देख लें क्या मिलेंगी सुविधाएं

कपल्स टूर पैकेज फीस में, आने-जाने की ट्रेन टिकट और बस का खर्च शामिल रहेगा। इसके अलावा कपल्स को टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 15:24 IST

अक्टूबर का महीना घूमने के लिए इसलिए अच्छा होता है, क्योंकि इस समय न ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी। अक्टूबर में त्योहारों की वजह से छुट्टियां भी आ रही हैं। ऐसे में कपल्स कहीं न कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं। कपल्स साल भर काम में व्यस्त रहते हैं और मुश्किल से समय निकाल पाते हैं, इसलिए वह यह मौका छोड़ना नहीं चार रहे हैं। कई कपल्स ऐसे भी हैं, जो त्योहारों के बीच 3 से 4 दिन की छुट्टियां जोड़कर मिनी वेकेशन प्लान करते हैं। घूमने के शौकीन लोग, अक्सर टूर पैकेज से यात्रा का प्लान करते हैं, क्योंकि बजट में घूमने के लिए यह बेस्ट रहता है। ऐसे में कपल्स की सुविधाओं को समझते हुए, भारतीय रेलवे ने भी बजट टूर पैकेज लाइव कर दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC के कपल्स टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

लेह टूर पैकेज

  • इस पैकेज में आपको लेह, नुबरा, तुरतुक और पैंगोंग घूमने का मौका मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23190 रुपये है।
  • इस पैकेज की शुरुआत लेह से हो रही है, तो लेह तक आपको पहले अलग से कैब या बस से यात्रा करनी होगी। लेह पहुंचने के बाद आपको सारी सुविधाएं पैकेज में मिलेंगी।
  • लेह तक जाने का खर्च आपको अलग से देना होगा।
  • पैकेज की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर दिन यात्रा कर सकती हैं।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम INCREDIBLE LADAKH है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

irctc couple tour packages under rs 25000 only know full facility1

राजस्थान टूर पैकेज

  • इस पैकेज में आपको आबू रोड / उदयपुर / जोधपुर / अजमेर घूमने का मौका मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25,130 रुपये है।
  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
  • पैकेज की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार यात्रा कर सकती हैं।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH TO RAJASTHAN है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पत्नी के साथ प्लान कर रहे हैं सरप्राइज ट्रिप, तो 20 हजार के अंदर इस टूर पैकेज से घूम आएं

irctc couple tour packages under rs 25000 only know full facility 2

विशाखापटनम टूर पैकेज 

  • इस पैकेज में आपको अरक्कू / विशाखापत्तनम घूमने का मौका मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8185 रुपये है।
  • इस पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से हो रही है।
  • पैकेज की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप दिन इस पैकेज से यात्रा कर सकती हैं।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम VIZAG - ARAKU HOLIDAY PACKAGE है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

irctc couple tour packages under rs 25000 only know full facility 3

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे, अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।