herzindagi
irctc diwali ayodhya varanasi tour packages under rs 20000 only know facility

दिवाली की 5 दिन की छुट्टियों को न होने दें बर्बाद, IRCTC के इन टूर पैकेज से बना लें अयोध्या-वाराणसी घूमने का प्लान

इस दिवाली आप अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या-वाराणसी घूमने का प्लान कर सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें बच्चों के लिए भी अच्छी सुविधाएं दी जा रही है।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 17:25 IST

दिवाली पर इस बार कई शहरों में 5 से 10 दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं। ऐसे में एक साथ इतनी छुट्टियां मिलने की वजह से लोग जगह-जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं। कई लोग दिवाली की छुट्टियों में अयोध्यान वाराणसी घूमने का सोच रहे हैं। अगर आप भी इस बार दिवाली पर श्री राम के दर्शन के लिए जाना चाहती हैं, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकती हैं। IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए बजट में अयोध्या-वाराणसी टूर पैकेज लाइव किया है। इस पैकेज की खासियत यह है कि इसमें आपको अपने यात्रा के लिए कोई प्लानिंग नहीं करनी होगी। सभी तैयारियां रेलवे विभाग की तरफ से पहले ही की गई है। इन पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

अयोध्या-वाराणसी टूर पैकेज

  • इस पैकेज से आप दिवाली के बाद घूमने का प्लान कर सकती हैं।
  • पैकेज में आपको अयोध्या और वाराणसी घूमने
  • का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • इस पैकेज से आप हर शुक्रवार आप यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम RAM MANDIR DARSHAN WITH CONFIRMED TRAIN TICKET है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज कोड EHR133 है।

irctc diwali ayodhya varanasi tour packages under rs 20000 only know facility1

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है, 33850 रुपये है। हालांकि, अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा करती हैं तो यह पैकेज आपको सस्ता पड़ेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16150 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15750 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

irctc diwali ayodhya varanasi tour packages under rs 20000 only know facilitys

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • पैकेज में आपको 3AC/SL श्रेणी में कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। ध्यान रखें दोनों कोच में टिकट प्राइस अलग-अलग होगा।
  • पैकेज में आपको एसी होटल में रात बिताने का मौका मिलेगा।
  • सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा आप इस पैकेज से कर पाएंगी।
  • पैकेज में तय मेन्यू के अनुसार केवल नाश्ता मिलेगा।
  • दोपहर के खाने और रात के खाने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- Diwali पर माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं लोग, इन टूर पैकेज से मात्र 5 हजार में घूमने का मिल रहा है मौका

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।