IRCTC के साथ पूरा होगा चार धाम यात्रा का सपना, सितंबर में मात्र 50 हजार के अंदर दर्शन कर आएंगी आप

चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे लोग, जल्दी से इस टूर पैकेज को बुक कर लें। क्योंकि, 12 दिनों का दर्शन ट्रिप मात्र 50 हजार में सुविधाओं के साथ मिलना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
image
image

सितंबर का महीना चार धाम यात्रा के लिए अच्छा है, क्योंकि इस समय मौसम सुहावना होने लगता है। कई लोग इस यात्रा पर अकेले जाने का प्लान बना रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, तो सितंबर में अपने माता-पिता को यात्रा पर भेजने का प्लान कर रहे हैं, इसलिए अच्छे टूर पैकेज खोज रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि पहाड़ी रास्ते अनुमान से ज्यादा कठिन साबित हो सकते हैं, इसलिए यहां जाने से पहले आपको पूरी तैयारी करना जरूरी है। यही कारण है कि लोग टूर पैकेज से यात्रा करने का सोचते हैं। इसमें सारी तैयारियां आपको पहले ही पढ़ने को मिल जाएंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चार धाम यात्रा टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज में आपको 11 रात और 12 दिनों तक सफर करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में आपको बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री दर्शन करने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज में आप बस से पूरा सफर करेंगी।
  • पैकेज का नाम CHARDHAM YATRA EX DELHI है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
irctc char dham tour package in september under rs 50000 know full facilities heref

पैकेज फीस

irctc char dham tour package in september under rs 50000 know full facilities heresd

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • प्रतिदिन 1 लीटर पानी की बोतल
  • नाश्ता और रात का खाना मिलेगा, लेकिन लंच की सुविधा नहीं मिलेगी।
  • पिक-अप ड्रॉप के लिए गाड़ी की सुविधा
  • 11 रातों के लिए शेयरिंग के आधार पर होटल का खर्च शामिल होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP