राम नगरी अयोध्या के दर्शन केवल 9000 में, ट्रेन-खाना और होटल सब पैकेज फीस में शामिल

Shri Ram Mandir Darshan: इस पैकेज में आपको केवल श्री राम के मंदिर दर्शन नहीं बल्कि अयोध्या की फेमस जगहों पर भी घुमाया जाएगा। घुमाने के लिए गाड़ी की सुविधा भी रेलवे की तरफ से ही दी जा रही है।
irctc ayodhya darshan tour packages under rs 90000

Ayodhya Tour Package:श्री राम मंदिर के बनने के बाद से ही हर दिन हजारों लोग द राम नगरी अयोध्या के दर्शन के लिए जा रहे हैं। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं, जो मंदिर दर्शन के लिए अच्छे मौके का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो अब आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि, भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए ऐसा अयोध्या टूर पैकेज लाइव किया है, जिसमें रहने-खाने से लेकर घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मिल रही है। अगर आप अभी तक बजट की वजह से घूमने नहीं जा पाएं हैं, तो तुरंत टूर पैकेज बुक कर लें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

अयोध्या श्री राम दर्शन टूर पैकेज (IRCTC Ayodhya Package)

irctc ayodhya darshan tour packages under rs 90000

  • यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है, जिसकी शुरुआत ऋषिकेश से हो रही है।
  • पैकेज से आप 19 से यात्रा कर पाएंगे। पैकेज शुरु हो जाने के बाद आप हर गुरुवार और शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में ऋषिकेश से अयोध्या के लिए पहले ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा।
  • पैकेज का नाम SRI RAM LALLA DARSHAN AYODHYA है। पैकेज का नाम गूगल पर सर्च करके भी आपके इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

irctc ayodhya darshan tour packages under rs 90000SS

  • पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं, तो 13880 रुपये देने होंगे।
  • लेकिन अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो कॉम्बो ऑफर मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ पैकेज फीस में प्रति व्यक्ति फीस 9950 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8850 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7890 रुपये है।

पैकेज फीस में क्या सुविधाएं मिलेंगी

irctc ayodhya darshan tour packages under rs 90000SSSS

  • 3 एसी में आपको आने-ताने की टिकट मिलेगी।
  • अयोध्या में 1 रात के लिए होटल मिलेगा।
  • ग्रुप के साथ घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिल रही है।
  • तय मेनू के आधार पर होटल में भोजन मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप पैकेज के साथ दिए गए नंबर पर संपर्क करके भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करना चाहते हैं, तो रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP