herzindagi
summer places to not visit in may with kids

Warmest Places In India: मई में बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर जाने से बचें

गर्मियों के मौसम में सबसे पहली और आम परेशानी होती है गर्मी का सबसे ज्यादा असर। इस मौसम में बच्चों को न सिर्फ थकावट होती है, बल्कि डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का खतरा भी हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 15:19 IST

मई के महीने में लगभग सभी स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाती है। इसलिए इसी समय लोगों को अपने पूरे परिवार के साथ लंबे ट्रिप पर घूमने जाने का मौका मिलता है। इस समय उन्हें बच्चों को घुमाने के लिए स्कूल से अलग से छुट्टी नहीं लेनी पड़ती। लेकिन मई में देश के अधिकतर हिस्सों का तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में बच्चों के साथ ऐसे मौसम में ट्रिप प्लान करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि, अगर बच्चे बीमार होते हैं, तो ट्रिप खराब हो जाती है। आपको ट्रिप आधे रास्ते में ही छोड़कर वापस आना पड़ता है। इसके साथ ही, बच्चों की छुट्टियां भी खराब हो जाती है। इसलिए अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको गर्मी का ध्यान रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां मई में गर्मी अधिक रहती है।

मई में किन जगहों पर बच्चों के साथ जाने से बचें (Hottest Places In India)

summer places to not visit in may with kidsSS

चूरू, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी- अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप राजस्थान की इन जगहों पर आपको जाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्यों कि मई में हर साल यहां का तापमान बहुत ज्यादा होता है। राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जयपुर और उदयपुर जैसी जगहों पर भी गर्मी से हाल-बेहाल होता है। आपको यहां किले पर पहुंचने के लिए लंबा चलना पड़ता है। तेज धूप में लोगों की चढ़ने में हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर आप बच्चों के साथ जाते हैं, तो वह बीमार पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Hidden Places: झारखंड की इन खूबसूरत जगह के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे, नजारे देख झूम उठेंगे

महाराष्ट्र

summer places to not visit in may with kidsFF

मई की छुट्टियों में लोग अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र की फेमस जगहों पर भी घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन यहां भी गर्मी बहुत ज्यादा होती है। समुद्र होने के बावजूद भी आपका गर्मी से हाल-बेहाल हो जाएगा। ऐसे में अगर आप लंबा ट्रिप प्लान करेंगे, तो बच्चे गर्मी से परेशान हो सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ आपको ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। क्योंकि, ऐसे मौसम में बच्चे पूरे रास्ते इरिटेट रहते हैं। जिससे उनके साथ-साथ आप भी परेशान रहेंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Madhya Pradesh Me Ghumne Ki Jagah: ऐतिहासिक तथ्यों का खजाना है मध्य प्रदेश की ये जगह, क्या आपने एक्सप्लोर किया?

झांसी, प्रयागराज और बनारस

summer places to not visit in may with kid

मई में यूपी में भी तापमान बहुत ज्यादा रहता है। अधिक तापमान की वजह से अक्सर लोग घूमने के दौरान ही बीमार पड़ जाते हैं। आप पूरे रास्ते में घूमने के दौरान यूपी में छांव वाली जगहें घूमते हैं। हर जगहों पर आप अपनी गाड़ी से पैदल यात्रा नहीं कर सकते। इसलिए आपको तेज धूप में पैदल यात्रा करनी पड़ती है, जो आपको ज्यादा परेशानी करती है। ऐसे में अगर बच्चे साथ है, तो वह गर्मी से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।