हैदराबाद वालों की हुई बल्ले-बल्ले, 15 अगस्त का यह टूर पैकेज सस्ते में घूमने वालों के लिए है बेस्ट

टूर पैकेज की बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने IRCTC अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड पता होना चाहिए।
hyderabad to delhi mathura agra tour package budget and facility

15 अगस्त के खास मौके पर अगर आप कुछ सस्ता ट्रिप ऑप्शन खोज रही हैं, तो आप भारतीय रेलवे के टूर पैकेज से सफर का प्लान बना सकती हैं। इस पैकेज की खासियत यह है कि इसमें आपको हैदराबाद से एक नहीं बल्कि 3 जगहों पर घुमाया जा रहा है। टूर पैकेज बुक करने से पहले आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाकर इसकी सुविधाओं को अच्छे से पढ़ लें। अगर फिर भी आपको कुछ कन्फ्यूजन हो रही है, तो आप रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर जाकर भी इस पैकेज के बारे में सभी जानकारी विस्तार से जान सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पटना से शुरू हो रहे इस पैकेज की फीस और इसमें कहां-कहां घुमाया जाएगा, इसके बारे में बताएंगे।

हैदराबाद के टूर पैकेज में कहां घूम पाएंगी आप?

  • इस पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • इसमें दिल्ली, आगरा और मथुरा आप घूम पाएंगी।
  • पैकेज का कोड SHR041 है, इसे आप गूगल पर सर्च करके पढ़ सकती हैं।
  • पैकेज का नाम Heritage Triangle है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा।

हैदराबाद टूर पैकेज कितने दिनों का है?

  • यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • सुबह 6 बजे आप हैदराबाद के रेलवे स्टेशन से टिकट बुक कर पाएंगी।
TOUR PACKAGES FROM HYDERBAD

हैदराबाद के इस पैकेज की शुरुआत कब से हो रही है?

  • इस पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त से हो रही है।
  • सोमवार से इस पैकेज की शुरुआत होगी और शनिवार को आप अपने घर वापस आ जाएंगी।
  • पैकेज के आखिरी दिन आपको वापस शहर लाया जाएगा।
hyderabad to delhi mathura agra tour package budget and facilityS

हैदराबाद से शुरू हो रहे पैकेज की फीस

  • अगर आप अकेले सफर करने का प्लान बनाती हैं, तो आपको 18590 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 15750 रुपये है। यानी 2 लोगों का पैकेज से घूमने का कुल खर्च लगभग 31 से 32 हजार रुपये तक जाएगा।।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 12560 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
hyderabad to delhi mathura agra tour package budget and facility

हैदराबाद से शुरू हो रहे पैकेज फीस में क्या शामिल होगा?

  • इस पैकेज में 3ac और स्लीपर कोच में पैकेज टिकट बुक करने का ऑप्शन मिल रहा है। ध्यान रखें दोनों की फीस अलग-अलग है।
  • होटल- दिल्ली में 01 रात, आगरा में 01 रात, मथुरा में 01 रात होटल मिलेगा।
  • खाने में केवल 3 दिन ब्रेकफास्ट मिलेगा।
  • घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हैदराबाद से सस्ता टूर पैकेज कहां से बुक कर सकते हैं?

    आप IRCTC की वेबसाइट से सस्ता टूर पैकेज बुक कर सकती हैं।
  • क्या IRCTC के टूर पैकेज पर भरोसा किया जा सकता है?

    जी हां, यह भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया टूर पैकेज है। आप इसपर भरोसा कर सकती हैं।