herzindagi
irctc november couples tour packages under rs 30000 only

नवंबर के लिए लाइव हो गया कपल्स टूर पैकेज, बजट में ट्रिप प्लान करने वालों को 30 हजार में मिल रहा है खाना-पीना और रहना

इन टूर पैकेज से सफर करने पर हो सकता है कि आपका 2000 रुपये से 30000 रुपये तक एक्स्ट्रा लग जाए, लेकिन सुविधाएं आपको वही मिलेंगी, जो पैकेज में पहले से ही तय की गई है।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 19:33 IST

कपल्स टूर पैकेज ढूंढ रहे लोगों के लिए IRCTC कुछ अच्छे ऑफर लेकर आया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे कई टूर पैकेज लाइव किए गए हैं, जिसका बजट भी कम है और सुविधाएं भी अच्छी मिल रही है। इन पैकेज को देखकर हो सकता है कि आपको यात्रा में घुमाए जा रहे लोकेशन पसंद न आए, लेकिन बजट में ट्रिप प्लान करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे। पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करवा सकती हैं।

पार्टनर के साथ घूम आएं गुजरात

  • इस पैकेज की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है।
  • पैकेज में आपको भावनगर, द्वारका, केवड़िया और सोमनाथ घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से हो रही है।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी
  • पैकेज का नाम SUNDAR SAURASHTRA WITH STATUE OF UNITY EX AHMEDABAD है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 30,200 रुपये है।

irctc november couples tour packages under rs 30000 only1

मुन्नार टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत कोच्चि से हो रही है।
  • पैकेज में आपको कोच्चि / मुन्नार / थेक्कडी घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत भी 4 नवंबर से हो रही है।
  • इस पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16,790 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ इस तरह प्लान करें मुंबई से ट्रिप, मात्र 10 हजार रुपये आएगा खर्च

irctc november couples tour packages under rs 30000 only 2

उदयपुर टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत 6 नवंबर से हो रही है।
  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम DELHI TO UDAIPUR RAIL TOUR PACKAGE है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,290 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- मुंबई और पुणे से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो IRCTC के इन पैकेज के जरिए जाएं

 

irctc november couples tour packages under rs 30000 onlys

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।