herzindagi
why karnataka hubli junction railway station famous in india

दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी ज्यादा फेमस है कर्नाटक का हुबली जंक्शन, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

कर्नाटक के हुबली जंक्शन का नाम बदलकर श्री सिद्धारूढ़ा स्वामी जी हुबली जंक्शन कर दिया गया था। आज के समय में लेकिन लोग इसे दोनों स्टेशन के नाम से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 17:09 IST

दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे बिजी स्टेशन में से एक माना जाता है। यहां दिन-रात ट्रेनें चलाई जाती हैं। हमेशा आपको यहां यात्रियों की भीड़ देखने को मिलेगी। यही कारण है कि इसे भारत के सबसे ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों में से एक भी माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कर्नाटक का हुबली जंक्शन इतना फेमस क्यों हो रहा है। हुबली रेलवे स्टेशन के बारे में कई लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन यह स्टेशन पूरे देश में एक सबसे अलग स्टेशन में से एक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कर्नाटक के हुबली जंक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिल्ली और कर्नाटक के हुबली जंक्शन के बीच अंतर?

  • आपको यह जानकर हैरानी होगी भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कर्नाटक के हुबली जंक्शन में है। आपको देश के किसी भी रेलवे स्टेशन के पास इतना लंबा प्लेटफॉर्म नहीं मिलेगा।
  • कर्नाटक का हुबली जंक्शन प्लेटफॉर्म 1,507 मीटर लंबा है। यानी 1.5 किमी लंबा
  • भारत के सबसे लंबे प्लेटफार्म का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में किया था।
  • प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेनें रूकती हैं। देश में ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जो बहुत ज्यादा छोटे हैं। ऐसे में जब यहां ट्रेन रुकती है, तो यात्रियों को कोई सामान लेने के लिए लंबा चलना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते हैं होटल बुक, जानें आसान तरीका

why karnataka hubli junction railway station famous in india

  • भले ही हुबली जंक्शन का प्लेटफॉर्म देश के सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है। लेकिन यहां प्लेटफार्म की संख्या कम है।
  • हुबली जंक्शन में कुस 8 प्लेटफॉर्म बने हैं, यानी एक साथ 8 ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं। लेकिन दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल 16 प्लेटफॉर्म हैं।
  • हुबली जंक्शन प्लेटफार्म को बनाने में लगभग 20 करोड़ का खर्च आया था।
  • हुबली से पहले सबसे बड़ा प्लेटफार्म गोरखपुर में था। इसकी लंबाई लगभग 1.3 किलोमीटर से थी। लेकिन हुबली जंक्शन के बनने के बाद यह देश का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया।

इसे भी पढ़ें- IRCTC अकाउंट का पासवर्ड और आईडी भूल गई हैं, तो ये 3 आसान तरीके आएंगे काम

 

why karnataka hubli junction railway station famous in indiaSDFGVB

  • अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
  • यही कारण है कि यह देश के सबसे फेमस रेलवे स्टेशन में से एक है।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।