herzindagi
3 ways to open irctc account easily and what to do if you forget id and password

IRCTC अकाउंट का पासवर्ड और आईडी भूल गई हैं, तो ये 3 आसान तरीके आएंगे काम

भारतीय रेलवे की ऐप अगर आप एक नंबर पर बना लेते हैं, तो आपके लिए नया अकाउंट बनाना मुश्किल हो जाता है। आईडी के लिए आपको एक मजबूत नाम रखना पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 16:49 IST

इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों के लिए अब ऑनलाइन काम करना आसान हो गया है। पेमेंट से लेकर टिकट बुकिंग तक, लोग हर चीज ऑनलाइन करना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिन्हें यूज करने के लिए आपको पासवर्ड और ओटीपी की जरूरत होती है। अगर आप ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन एप्स के भरोसे हैं, तो आपको भारतीय रेलवे की ऐप पर आईडी और पासवर्ड बनाना जरूरी है। लेकिन भारतीय रेलवे एप पर आईडी पासवर्ड बनाने के बाद भी लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप IRCTC का अकाउंट नहीं खुल रहा है, तो परेशानी न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

IRCTC का अकाउंट कैसे खोलें?

  • अगर आप अपना अकाउंट का नाम ही भूल गई हैं, तो एसी स्थिति में आपको सबसे पहले फॉरगेट यूजरनेम (आईडी) पर क्लिक करना होगा।
  • IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Forgot User ID का ऑप्शन मिलने वाला है।
  • फॉरगेट यूजरनेम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर जाना होगा। ध्यान रखें कि आपने आईडी जिस नंबर और जिस ईमेल से बनाई थी, उस पर ओटीपी आएगा।

इसे भी पढ़ें- IRCTC Benefits: क्या आप IRCTC टूर पैकेज के इन बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं? अगली बार उठाएं इनका लाभ

3 ways to open irctc account easily and what to do if you forget id and passwordS

  • इस ओटीपी को फील करें और सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आप एक नया आईडी नाम बनाकर सेव कर पाएंगी।
  • इसके बाद आप नया पासवर्ड भी यहां से क्रिएट करके इसे ओपन कर सकती हैं।
  • कई लोग अपने फोन में फेस स्कैन और फिंगर स्कैन का भी ऑप्शन रखते हैं। इससे बिना किसी पासवर्ड के भी अकाउंट खोलना आसान हो जाता है।
  • अगर प्रोसेस फॉलो करने के बाद भी आपका अकाउंट नहीं खुल पा रहा है, तो आप किसी और नंबर पर नया अकाउंट बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC क्यों बंद कर रहा है यात्रियों के अकाउंट, अगर आपने भी नहीं किया है यह काम तो अलर्ट हो जाएं

3 ways to open irctc account easily and what to do if you forget id and passwordSSS

  • इसके अलावा अगर आप उसी अकाउंट को वापस खोलना चाहती हैं, क्योंकि वॉलेट में पैसे सेव हैं, तो ऐसी स्थिति में आप 139 पर संपर्क कर सकती हैं। उनकी मदद से आप अपना अकाउंट खोल सकती हैं।
  • IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग करना आसान हो जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।