इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों के लिए अब ऑनलाइन काम करना आसान हो गया है। पेमेंट से लेकर टिकट बुकिंग तक, लोग हर चीज ऑनलाइन करना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिन्हें यूज करने के लिए आपको पासवर्ड और ओटीपी की जरूरत होती है। अगर आप ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन एप्स के भरोसे हैं, तो आपको भारतीय रेलवे की ऐप पर आईडी और पासवर्ड बनाना जरूरी है। लेकिन भारतीय रेलवे एप पर आईडी पासवर्ड बनाने के बाद भी लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप IRCTC का अकाउंट नहीं खुल रहा है, तो परेशानी न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे।
IRCTC का अकाउंट कैसे खोलें?
- अगर आप अपना अकाउंट का नाम ही भूल गई हैं, तो एसी स्थिति में आपको सबसे पहले फॉरगेट यूजरनेम (आईडी) पर क्लिक करना होगा।
- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Forgot User ID का ऑप्शन मिलने वाला है।
- फॉरगेट यूजरनेम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर जाना होगा। ध्यान रखें कि आपने आईडी जिस नंबर और जिस ईमेल से बनाई थी, उस पर ओटीपी आएगा।
- इस ओटीपी को फील करें और सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आप एक नया आईडी नाम बनाकर सेव कर पाएंगी।
- इसके बाद आप नया पासवर्ड भी यहां से क्रिएट करके इसे ओपन कर सकती हैं।
- कई लोग अपने फोन में फेस स्कैन और फिंगर स्कैन का भी ऑप्शन रखते हैं। इससे बिना किसी पासवर्ड के भी अकाउंट खोलना आसान हो जाता है।
- अगर प्रोसेस फॉलो करने के बाद भी आपका अकाउंट नहीं खुल पा रहा है, तो आप किसी और नंबर पर नया अकाउंट बना सकती हैं।
- इसके अलावा अगर आप उसी अकाउंट को वापस खोलना चाहती हैं, क्योंकि वॉलेट में पैसे सेव हैं, तो ऐसी स्थिति में आप 139 पर संपर्क कर सकती हैं। उनकी मदद से आप अपना अकाउंट खोल सकती हैं।
- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग करना आसान हो जाता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों