herzindagi
check status of vacant seat in  train

चलती ट्रेन में पता करना है कौन सी सीट है खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स

इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे कि ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट खाली है और सीट नंबर क्या है। इसके लिए आपको टीटीई की मदद नहीं लेनी पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2023-11-02, 13:29 IST

How To Check Seat Availability In Train: अक्सर ऐसा होता है कि अचानक आपको ट्रेन से ट्रैवल करना पड़ जाता है, लेकिन ट्रेन में सीट खाली नहीं मिलती। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन यह भी संभव नहीं हो पाता।

ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन की टिकट आपको ट्रेन डिपार्चर यानी ट्रेन चलने से 2 घंटे पहले तक ही मिल सकती है। ऐसी स्थिति में अगर आपको फिर भी ट्रेन से ट्रेवल करना पड़ रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर आप चलती ट्रेन में कैसे खाली सीट का पता लगा सकते हैं। 

यहां से मिलेगी जानकारी

 how to check status of vacant seat in train

  • अगर आप बिना टिकट ही ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप खुद से खाली सीट का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/online-charts/  पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको बुक टिकट लिखा हुआ नजर आएगा, उसके ऊपर ही आपको चार्ट और वैकेंसी का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करें।
  • चार्ट और वैकेंसी बार पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब खुल जाएगा। (ट्रेन की चेन खींचने पर सजा)

 

इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों ट्रेन चलाने वाले को कहा जाता है 'लोको पायलट'

  • अब आप जिस ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं, उसका ट्रेन नंबर, कौन से स्टेशन पर आप हैं और यात्रा की डेट क्या है, यह डिटेल्स भरनी है।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है। यहां अब आपके सामने किस डिब्बे में कौन सी सीट खाली है और कौन से स्टेशन तक खाली है, इसकी जानकारी आ जाएगी। (भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट)

इसे भी पढ़ें- Indian Railways Rules: ट्रेन में टिकट चेक करने वाले TTE और TC में क्या होता है फर्क, जानें

 

यह डाटा एक सिस्टम पर आधारित है, इसलिए आप पहला चार्ट बनने से पहले भी पता लगा सकते है। पहला चार्ट ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले ही बन जाता है। इसमें खाली सीटों के बारे में जानकारी दी गई होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन किसी वजह से ट्रैवल नहीं कर पाते। ऐसी स्थिति में उनकी सीट खाली रहती है, तब टीटीई यह जानकारी दूसरे चार्ट के तहत ऑनलाइन अपडेट करता है। जिसे आप चलती ट्रेन के बीच पता लगा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।