
सोशल मीडिया पर इस समय एक महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेलवे से बुकिंग चार्ज को लेकर सवाल कर रही है। महिला ने कहा कि मेरी टिकट कैंसिल हो गई, तो रिफंड के साथ बुकिंग फीस रिटर्न क्यों नहीं हुई। मुझसे कैंसिलेशन चार्ज वसूला गया है, मुझे टिकट फीस के साथ बुकिंग या हैंडल चार्ज भी वापस किया जाना चाहिए। अगर मैं ट्रेन में सफर नहीं कर रही हूं, तो रिफंड में मुझे पूरे पैसे मिलने चाहिए। महिला के इस सवाल के बाद, जब सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई, तो रेलवे ने भी इसका जवाब दिया है। अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि कैंसिलेशन चार्ज क्यों लिया जाता है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
सोशल मीडिया पर केवल 1 नहीं बल्कि कई फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कैंसिलेशन चार्ज लिखा आ रहा है। यात्रियों ने टिकट कैंसिल नहीं की। टिकट पहले वेटिंग में थी और सीट नहीं होने की वजह से अपने आप टिकट कैंसिल हो जाती है। अब यात्रियों का सवाल है कि टिकट उन्होंने कैंसिल नहीं की, टिकट रेलवे की तरफ से अपने आप कैंसिल हुई है, क्योंकि सीट नहीं थी, तो ऐसे में उनसे कैंसिलेशन चार्ज क्यों वसूला जा रहा है?

इसे भी पढ़ें- ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले नहीं जानते हैं अगर ये 5 बातें, तो रिफंड मिलने में हो सकती है दिक्कत
यह फीस उन टिकट पर ली जाती है, जो वेटिंग या RAC टिकट होती है। अगर आप ऐसी टिकट को कैंसिल करते हैं या चार्ट बनने के बाद रेलवे की तरफ से इसे कैंसिल किया जाता है, तो भी आपको यह चार्ज देना पड़ता है। क्योंकि, यह किराया वापसी के लिए किए जाने वाले लिपिकीय कार्य की फीस होती है।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन के स्लीपर कोच में अगर आपकी सीट से नहीं उठ रहे हैं बिना टिकट वाले यात्री, तो जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।