भारत की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से ही ट्रैवल करना पसंद करती है। ट्रेन के द्वारा ही सुविधाजनक यात्रा, कम पैसों में आसानी से संभव हो पाती है। ट्रेन में ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह के नियम बनाए गए हैं। इसमें टिकट खरीदने से लेकर टिकट चेक करना जैसे कई नियम शामिल हैं।
आपने भी अगर कभी ट्रेन से ट्रैवल किया होगा तो आपका टिकट चेक करने के लिए कोई न कोई जरूर आया होगा। लेकिन अब सवाल यह है कि ट्रेन की टिकट चेक करने के लिए आपके पास ट्रैवल टिकट एग्जामिनर ( TTE- Travel Ticket Examiner) आया है या फिर TC (Ticket Collector), आखिर इन दोनों में क्या फर्क है।
दरअसल, TTE और TC दोनों का ही काम टिकट चेक करना होता है। लेकिन दोनों के अधिकार अलग-अलग होते हैं। अगर कोई यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहा है तो फाइन लेने जैसे कार्य उनके अंदर ही आते हैं।
ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे यात्रियों की आईडी, सीट और टिकट चेक करने का काम टीटीई का होता है। टीटीई ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों की टिकट और सीटों की जांच करता है। अगर आप टीटीई की पहचान करना चाहते हैं, तो इससे जुड़ा बैच आपको उनके शर्ट या कोर्ट की जेब पर लिखा हुआ नजर आएगा।
उनके पास TTE से जुड़ा आईडी प्रूफ भी होता है। टीटीई के सभी अधिकार ट्रेन के अंदर मान्य होते हैं। इन्हें आप हमेशा काले कोट में देखेंगे। (ट्रेन की चेन खींचने पर सजा)
इसे भी पढ़ें- Indian Railway Rule: चलती ट्रेन से अगर गिर गया मोबाइल तो क्या करोगे? जानें कैसे हो पाएगी मदद
टीसी का कार्य भी टिकट चेक करना होता है, लेकिन टीसी ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे यात्रियों के टिकट चेक नहीं करता। टीसी का कार्य स्टेशन पर बैठे लोगों और स्टेशन में एंटर कर रहे लोगों के टिकट की जांच करना होता है।(भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट)
इसे भी पढ़ें- ट्रेन टिकट पर मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस बुकिंग के समय ना करें कंजूसी
TTE की ओर से रात 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं किया जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय यात्रियों के सोने का होता है। लेकिन अगर आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू हो रही है, तो टीटीई के पास टिकट चेक करने का अधिकार होता है।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।