ट्रेन में हमारी सेफ्टी के लिए कई उपकरण दिए जाते हैं। ऐसे में इमरजेंसी स्थिति के लिए ट्रेन के हर एक बोगी में चेन खींचने की सुविधा भी दी जाती है। अगर कोई भी आपातकाल घड़ी आती हैं तो आप इस चेन को खींचकर ट्रेन रोक सकती हैं। वही कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। लोग बिना किसी इमरजेंसी के भी जंजीर खींचकर ट्रेन रोक देते हैं।
ऐसे में रेलवे और खासकर ड्राइवर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन लोगों के लिए स्पेशल पुलिस हर एक बोगी में होती हैं वह ऐसे लोगों को दबोचती है। जो खुद के साथ दूसरे का भी समय बर्बाद करने का कार्य करते हैं। ऐसे में आपके भी मन में यह सवाल आता होगा कि पुलिस को आखिर कैसे चलता है पता।
ब्रेकिंग सिस्टम से चलता है पता
इन सभी चीजों को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि ट्रेन की बेकिंग सिस्टम कैसे काम करती हैं। ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम एयर प्रेशर पर काम करता है। एयर प्रेशर को रोकर ब्रेक को हटाया जाता है। ऐसे में अगर कोई भी एयर प्रेशर को निकाल देंगा तो ट्रेन में ब्रेक लग जाता है। चेन पुलिंग के समय ब्रेक पाइप से हवा का प्रेशर बाहर निकल जाता है इस कारण से ट्रेन में ब्रेक लग जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-ट्रेन टिकट खो जाने पर न हो परेशान, बस जानें क्या कहता है नियम
डिब्बों के बारे में जानें
ट्रेन में तीन अलग- अलग तरह के डिब्बे होते हैं। वैक्यूम ब्रेक डिब्बे, आईसीएफ डिजाइन के एयर ब्रेक डिब्बे और एलएचवी डिजाइन के एयर ब्रेक डिब्बे। इस सभी में अलग तरीके का ब्रेक होता है। वैक्यूम ब्रेक में अगर कोई व्यक्ति चेन खीचता हैं तो डिब्बे के उपर एक कोने में लगा वॉल्व घुम जाता है। ऐसे में रेल पुलिस, ड्राइवर और गार्ड समझ जाते हैं कि इसी बोगी में से चेन पुलिंग की गई है। (जानें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट)
इसे जरूर पढ़ें-सालों पहले कुछ इस तरह हुई थी ट्रेन में टॉयलेट की शुरुआत, जानने के लिए पढ़ें
रेलवे के नियम
रेलवे के नियमों के तहत चेन पुलिंग की सुविधा का दुरुपयोग एक कानूनन जुर्म है। ऐसे में बिना किसी आपातकाल में कोई भी व्यक्ति चेन खीचता है तो उसे 1 साल की जेल भी हो सकती हैं। रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत ये नियम बनाए गए है। ऐसे में कोई भी यात्री बिना किसी उचित और पर्याप्त कारण के अलार्म चेन का इस्तेमाल करता है तो उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों