herzindagi
image

RAC Ticket बुक हुई लेकिन सीट नंबर तो मिला नहीं, जानें कैसे पता चलेगा आपको कहां बैठना है?

RAC (Reservation Against Cancellation) टिकट मिलने के बाद, जब टिकट पर सीट नंबर नहीं लिखा होता है, यात्री परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वह अब इस टिकट से कैसे यात्रा करेंगे, क्योंकि उन्हें कोच और सीट के बारे में पता ही नहीं है।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 15:59 IST

RAC टिकट मिलने के बाद यात्री ट्रेन में बैठकर सफर कर पाते हैं। उन्हें सीट तो मिलती है, लेकिन आधी होती है। आरएसी टिकट तब अलॉट होती है, जब ट्रेन में कुछ सीटें ही बची होती हैं। ऐसी स्थिति में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए आरएसी टिकट जारी कर देता है। जिसमें यात्री को पूरी सीट नहीं मिल पाती, लेकिन वह आधी कन्फर्म सीट पर बैठकर अपने लोकेशन तक पहुंच पाता है। हालांकि, जिन लोगों की टिकट आरएसी होती है, उनकी टिकट पर नाम सीट नंबर और कोच नंबर नहीं लिखा होता। ऐसे में यात्रियों को समझ नहीं आता कि उन्हें ट्रेन में कहां बैठना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आरएसी टिकट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

RAC Ticket बुक होने के बाद सीट नंबर क्यों नहीं मिलता?

ध्यान रखें कि रेलवे की तरफ से आरएसी टिकट बुक होने के बाद तुरंत सीट नंबर नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार आरएसी टिकट कई बार कन्फर्म हो जाती है और आपको पूरी सीट भी मिल सकती है। इसलिए, जब तक यात्रियों को पूरी सीट नहीं मिलती, तब तक यात्रियों को सीट नंबर अलॉट नहीं होता।

what to do if you dont get seat number after getting rac ticket know reason and solution

RAC Ticket बुक होने के बाद सीट नंबर कब मिलता है?

इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बुकिंग के बाद आपका PNR Status लगातार अपडेट होता रहता है। इस तरह की टिकट में चार्ट बनने के बाद सीट नंबर और कोच नंबर मिलता है। यह आपको ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट पर देखने को मिलेगा या फिर आपके मोबाइल नंबर पर इसका अपेडट आएगा। इसलिए, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले चार्ट बनने के बाद आपक RAC सीट नंबर और कोच नंबर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में टिकट पाने के लिए दिन का सही समय जान लें, कन्फर्म सीट मिल सकती है आपको

what to do if you dont get seat number after getting rac ticket know reason and solution1

RAC क्यों मिलती है?

RAC टिकट के साथ आप ट्रेन में सफर कर सकती हैं, इसके लिए टीटीई आपसे फाइन नहीं लेता। इसलिए, अगर आपको आरएसी टिकट मिली है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बैठकर ट्रेन में यात्रा कर सकती हैं। ध्यान रखें कि आप WL यानी वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में सफर नहीं कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- Train Ticket Tips: वेटिंग ट्रेन टिकट पर लिखे PQWL, RLWL और GNWL में से जल्दी कंफर्म कौन सा होता है? आइए जानें

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।