बहुत कम लोग सर्कुलर जर्नी के बारे में जानते हैं। अगर आप हर दिन ट्रेन से ट्रैवल करते हैं, तो आपको इस टिकट के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह टिकट आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है।
इस एक टिकट की मदद से आप कई जगहों पर फ्री में ट्रैवल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सर्कुलर जर्नी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस
सर्कुलर जर्नी टिकट कितने स्टेशन पर फ्री यात्रा देता है
इस स्टेशन की मदद से आप 8 स्टेशन पर फ्री में ट्रैवल कर सकते हैं। आपको इसके लिए बस एक ही टिकट खरीदने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें- लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स
कितने दिनों तक वैध होता यह टिकट
यह टिकट 56 दिनों तक वैध रहता है। इस प्रयोग करने का एक तरीका है, जिसे हर किसी को फॉलो करना होता है। क्योंकि आप इस ट्रेन की टिकट से एक ही ट्रेन के रास्ते में आने वाले 8 स्टेशन पर फ्री में यात्रा कर सकते हैं।
मान लीजिए की आप दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं, तो आप इस स्टेशन के बीच में आने वाले 8 स्टेशन पर 56 दिनों तक रह सकते हैं। आपको वापस दिल्ली आने के लिए नए टिकट की जरूरत नहीं होगी।(भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)
आप उसी टिकट से वापस भी आ सकते हैं। ध्यान रखें कि यह टिकट तभी मान्य होगा, जब आप आपने जर्नी जहां से शुरू की है, वहीं खत्म होगी। दिल्ली से यात्रा शुरू हुई है, तो आपको दिल्ली में ही यात्रा खत्म करनी होगी।
इसे भी पढ़ें-थके हुए यात्रियों के लिए रेलवे और एयरपोर्ट का शानदार तोहफा, पढ़ें पूरी खबर
कैसे करें सर्कुलर जर्नी की टिकट बुक?
सर्कुलर जर्नी की टिकट बुक करने का प्रोसेस थोड़ा लंबा है। इसे बुक करने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होता है कि आप किन 8 स्टेशन पर रुकना चाहते हैं।
- अपनी जर्नी की पूरी तैयारी करने के बाद आपको स्टेशन डिविजनल कमर्शियल मैनेजर से संपर्क करना होगा।
- स्टेशन अधिकारी आपकी जर्नी के आधार पर टिकटों की कीमत निर्धारित करेंगे।(ट्रेन में कितनी तरह की होती है सीट?)
- इसके बाद वह आपको एक फॉर्म देंगे, जिसे आप स्टेशन पर टिकट बुकिंग ऑफिस में दिखाकर टिकट ले पाएंगे।
- सर्कुलर जर्नी की टिकट लेने के बाद आपको अलग-अलग स्टेशन पर यात्रा करने के लिए आपको रिजर्वेशन ऑफिस से संपर्क करना होगा। एक बार टिकट फीस लेने के बाद आपको अलग स्टेशन पर यात्रा करने के लिए चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों