बचपन से लेकर बड़े होने तक हम सभी ने कई बार ट्राई में सफ़र किया होगा। एक राज्य या शहर से दूसरे राज्य या शहर में जाने के लिए कई माध्यम है, लेकिन ट्रेन में सफ़र करने का जो मज़ा होता है वो अलग ही होता है।
इसी मज़ा को दोगुना करने के लिए भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है जिसे लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं। सिर्फ बाहर से देखने पर ही इस ट्रेन की हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए इस लेख में जानते हैं कि क्या खास है इस ट्रेन में और इसके अलावा टिकट और कुछ खास बातें जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ख़ुशी के मौके दक्षिण भारतीय नृत्य भी देखने को मिला और साथ में ढोल-नगाड़े भी।
किस योजना के तहत हुई ट्रेन की शुरुआत?
भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन दक्षिण भारत में किया गया है। यह ट्रेन 'भारत गौरव' योजना की तहत शुरू की गई है। भारत गौरव योजना के तहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई जिसे लगभग 2 साल के लिए लीज पर लिया गया है। कहा जा रहा है कि यह खास ट्रेन महीने में तीन बार संचालित होगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगे भी संचालित होती रहेगी। (IRCTC का बड़ा तोहफा)
कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खास ट्रेन को कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई है जो महाराष्ट्र के पवित्र शहर शिरडी तक चलेगी। कोयंबटूर से चलने के बाद यह ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी से होते हुई शिरडी तक का सफ़र तय करेगी। इस ट्रेन में आपको पारंपरिक शाकाहारी भोजन भी सर्व किया जाएगा। इस ट्रेन में लगभग 20 कोच होंगे।
इसे भी पढ़ें: राजधानी में मौजूद 'मजनू का टीला' क्यों है इतना फेमस, आप भी जानें
Recommended Video
ट्रेन में कोच और सुविधा
एक खबर के अनुसार इस प्राइवेट ट्रेन में वो सभी सुविधा है जो एक सामान्य ट्रेन में होती है। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में लगभग 20 कोच है। इस 20 कोच में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी की एसी कोच के साथ-साथ स्लीपर कोच भी शामिल है। एक अन्य खबर के अनुसार इस बेहतरीन ट्रेन में लगभग 1500 यात्री एक साथ सफ़र कर सकते हैं। यात्री की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल भी इस ट्रेन से सवार रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: IRCTC Luggage Rules 2022 : 'लगेज फी' को लेकर रेलवे की नई गाइडलाइन हुई जारी
ट्रेन खुलने का समय और टिकट
Promoting India's rich cultural heritage!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 14, 2022
Southern Railway becomes the first zone to get its first Registered service provider under the ‘Bharat Gaurav’ Scheme & commence operations of the maiden service from Coimbatore North to Sainagar Shirdi, today. pic.twitter.com/7cPSj9iP8i
अब तक तो आपको मालूम चल ही गया होगा कि यह ट्रेन कोयंबटूर से रवाना होगी। यह ट्रेन कोयंबटूर से लगभग 6 बजे शाम को रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 25 मिनट के आसपास शिरडी के साईं नगर पहुंचेगी। खबर के मुताबिक स्लीपर क्लास का टिकट लगभग-1,280, 3 एसी-2,360, 2 एसी-4,820 और 1 एसी-लगभग 8,190 रुपये का होगा। (बिना नाम के रेलवे स्टेशन)
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 14, 2022
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twitter)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।