image

Flight Status Live: द‍िल्‍ली में कोहरे की वजह से लेट हो रहीं फ्लाइट्स, IGI Airport निकलने से पहले ऐसे चेक करें लाइव स्टेटस

सर्दियों में अक्‍सर कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट लेट हो जाया करती हैं। ऐसे में लोगों को काफी सारी द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। फ्लाइट की बात करें तो आप चाहें तो घर से एयरपोर्ट के ल‍िए न‍िकलने से पहले फ्लाइट का लाइव स्‍टेटस चेक कर सकती हैं। इससे आपको पूरी जानकारी घर बैठे म‍िल जाएगी। हम आपको लाइव स्‍टेटस चेक करने का पूरा तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 14:00 IST

सर्दियों में ट्रैवल करने वालों को काफी मुश्‍क‍िलों का सामना करना पड़ता है। खासकर ट्रेन और फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों का समय खूब जाया होता है। दरअसल, जब कड़ाके की सर्दी पड़ती हैं तो कोहरे के कारण अक्‍सर ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो जाती हैं। ऐसे में कुछ लोग लाइव स्‍टेटस चेक क‍िए ब‍िना ही स्‍टेशन या एयरपोर्ट पर जाकर बैठ जाते हैं। इससे न केवल उन्‍हें अपने डेस्‍ट‍िनेशन पर पहुंचने में लेट होता है बल्‍क‍ि समय भी खराब होता है।

दि‍ल्‍ली की बात करें तो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से उड़ने वाली फ्लाइट्स पर कोहरे का असर साफ देखने को म‍िल रहा है। अगर आप भी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट्स लेने वाली हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस चेक कर लें। इससे आपके समय की बचत होगी। हम आपको बता रहे हैं क‍ि आप कैसे लाइव स्‍टेटस चेक कर सकती हैं।

how to check flight live status (2)

फॉग विंडो घोषित हैं ये द‍िन

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से साफ कहा गया है कि फ्लाइट स्टेटस चेक किए बिना एयरपोर्ट न आएं। दरअसल, 10 दिसंबर 2025 से 10 फरवरी 2026 तक का समय फॉग विंडो घोषित किया है। ऐसे में कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ता रहेगा। कई बार तो द‍िल्ली में विजिबिलिटी कम दर्ज की गई है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स लेट हुईं और कुछ को डायवर्ट भी करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Travel Plan 2026: अभी से पैक कर लें बैग, 2026 में म‍िलेंगी कई छुट्टियां; देखें लॉन्ग वीकेंड्स की पूरी लिस्ट

फ्लाइट का लाइव स्टेटस कैसे चेक करें?

IGI एयरपोर्ट की वेबसाइट पर Live Flight Information का आपको ऑप्शन मिलेगा। यहां आप देख सकती हैं कि फ्लाइट ऑन टाइम है या लेट। आपको यहां ये भी पता चल जाएगा क‍ि फ्लाइट कैंसिल हुई है या नहीं। दरअसल, वेबसाइट पर अराइवल और डिपार्चर का लेटेस्ट टाइम अपडेट होता रहता है।

एयरलाइन की वेबसाइट से करें चेक

इसके अलावा आप चाहें तो जिस एयरलाइन से आप ट्रैवल कर रही हैं, उसकी वेबसाइट से भी चेक कर सकती हैं। Air India, IndiGo, Akasa, Spice Jet जैसी सभी एयरलाइंस फ्लाइट स्टेटस चेक करने की फैस‍िल‍िटी देती हैं। आपको बस सिर्फ फ्लाइट नंबर या PNR डालना होता है और आपको पूरी जानकारी म‍िल सकती है।

how to check flight live status (1)

कोहरे में क्‍यों लेट होती हैं फ्लाइट्स?

जब दिल्ली में कोहरा बहुत ज्यादा होता है और विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक गिर जाती है, तो एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू कर दिया जाता है। इसका मतलब ये है क‍ि सेफ्टी को देखते हुए फ्लाइट्स के टेक-ऑफ और लैंडिंग के बीच ज्यादा समय रखा जाता है। ऐसे में फ्लाइट लेट हो सकती है। वहीं कई फ्लाइट्स को तो कैंस‍िल भी कर द‍िया जाता है।

यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 में शाम‍िल होने जा रहीं हैं प्रयागराज? स्‍नान के बाद Alopi Devi Mandir का जरूर करें दर्शन; ये है पूरा ट्रैवल गाइड

तो अगर आप भी सर्दियों में फ्लाइट से ट्रैवल करती ह‍ैं तो एयरपोर्ट के ल‍िए नि‍कलने से पहले स्टेटस जरूर चेक करें। अगर फ्लाइट ज्यादा लेट है, तो घर से निकलने में देर कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।