इस एक्‍सप्रेसवे से अब केवल 20 मिनट में नोएडा से IGI एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी आप ...जानिए पूरा रूट प्लान

अब नोएडा से IGI एयरपोर्ट पहुंचना हुआ आसान! नए द्वारका एक्‍सप्रेसवे रूट से सफर होगा सिर्फ 20 मिनट में पूरा, जानिए पूरा ट्रैवल गाइड और अपडेट।
 dwarka expressway

सुबह-सुबह की फ्लाइट हो और नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट पहुचना हो, तो आप क्‍या करेंगी? शायद आप भी 3 घंटे पहले ही घर से निकल लेंगी फ्लाइट पकड़ने के लिए। भई नोएडा से दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने में ही जब 2 घंटे लग जाते हैं, तो आखिर कर भी क्‍या सकते हैं। मगर अब बहुत जल्‍दी ही आपकी यह समस्‍या हल होने वाली है। आपके लिए एक खुशखबरी है और शायद इसे सुनकर आपको अपने कानों पर भरोसा भी न हो। दरअसल, 16 अगस्‍त से नोएडा से दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने में केवल 20 मिनट ही लगेंगे। चलिए हम आपको इस नए रूट के बारे में बताते हैं, जो आपको इतने कम समय में नोएडा से एयरपोर्ट पहुंचा देगा।

कौन सा है रूट ?

यह रूट द्वारका एक्‍सप्रेसवे है। यह एक्‍सप्रेसवे एनसीआर के कई शहरों और जिलों को जोड़ता है। इस रूट से केवल दिल्‍ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला और रोहतक तक जुड़ा है। इस रूट की ओपनिंग 16 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। इस रूट की निम्‍नलिखित खासियत हैं-

  • सबसे पहली बाती है कि आपको इस रूट में बिल्‍कुल भी ट्रैफिक नहीं मिलेगा। अगर आप एक बार कैब में बैठ गई तो यह सीधे जाकर एयरपोर्ट पर ही रुकेगी।
  • आपको कैब या अपनी कार के पैट्रोल का खर्चा भी कम लगेगा क्‍योकि कम समय में तेज से लंबी दूरी को तय किया जा पाएगा।
  • इस एक्‍सप्रेस की ओपनिंग के बाद व्‍यापारियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इस रूट पर नए होट्ल्‍स, पैट्रोल पंप आदि भी खोले जा सकते हैं।
  • सबसे सरल हो जाएगी उन लोगों की जिंदगी जिन्‍हें आए दिन ट्रैवल करना पड़ता है। ऐसे में आपको मात्र 30 से 40 मिनट पहले ही निकलना होगा।
bituminous-kilometer-remaining-hindustan-peripheral-expressway-northern_e8148fc6-0ff5-11e7-be49-55692bf38950

अभी कैसा है रूट ?

अभी नोएडा से एयरपोर्ट आने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो लेकर बोटानिकल गार्डेन पर उतरना होता है फिर वहां से ऑरेंज यानी एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन के लिए इंटरचेंज करना होता है। ऐसा करके आप टर्मिनल-3 पर सीधे पहुंच जाती हैं। इस दौरान 21 स्‍टेशन पड़ते हैं और इस सफर में 1 घंटे से भी ज्‍यादा का समय लग जाता है।

तो बस इंतजार की घड़ी खत्‍म ही होने वाली है, जल्‍द ही आपको इस नए एक्‍सप्रेस वे का तोहफा मिलेगा। यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP