
नया साल आते ही लोग घूमने की प्लानिंग कर लेते हैं। कई तरहे के रिजॉल्यूशन लेते हैं। हालांकि, घूमने जाने के लिए उन्हें छुट्टियों की जरूरत होती है। ऑफिस में काम करने वालों को तो कम ही मौका मिल पाता है। ऐसे में जब भी उन्हें लॉन्ग वीकेंड मिलता है वाे चल पड़ते हैं। अगर आप भी इसी परेशानी से हर साल जूझती हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, साल 2026 ट्रैवल के लिहाज से काफी अच्छा साल रहने वाला है।
इस साल कई फेस्टिवल्स और छुट्टियां वीकेंड के साथ जुड़ रही हैं, जिससे आपको बिना ज्यादा छुट्टी लिए लंबा ब्रेक मिल सकता है। ऐसे में अगर आप पहले से प्लानिंग कर लें, तो कम छुट्टियों में भी अच्छी ट्रिप हो सकते हैं। आइए जानते हैं आपको लॉन्ग वीकेंड्स कब-कब मिल सकता है?
-1767333378328.jpg)
नया साल आते ही एक जनवरी से ही लंबा वीकेंड मिल चुका है। इन छुट्टियों में तो कई लोगों ने घूमने की प्लानिंग कर ली। सभी ने नए साल को बखूबी एंजॉय किया। इसी बीच एक जरूरी बात ये भी है कि 3 जनवरी 2026 से प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत हो रही है। जो लोग धार्मिक यात्रा पसंद करते हैं, उनके लिए ये समय बहुत सही रहेगा।
जनवरी के आखिरी हफ्ते में वसंत पंचमी, शनिवार-रविवार और गणतंत्र दिवस मिलकर अच्छा खासा ब्रेक बना रहे हैं। इस समय ठंड भी ज्यादा नहीं रहती है, इसलिए ट्रैवल करना आपके लिए थोड़ा आसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Honeymoon Destination: कूर्ग या मुन्नार, हनीमून कपल के लिए कौन-सा है बेस्ट और रोमांटिक डेस्टिनेशन?
फरवरी में महाशिवरात्रि रविवार के दिन पड़ रही है, जिससे वीकेंड के साथ आराम मिल जाएगा। मार्च में होली और ईद जैसे बड़े त्योहार हैं। होली के आसपास कई दिन लगातार छुट्टी बन सकती है। वहीं ईद भी शुक्रवार से रविवार तक आ रही है, जिससे तीन दिन का सीधा ब्रेक मिलेगा।
अप्रैल में गुड फ्राइडे वीकेंड के साथ है। ये उन लोगों के लिए अच्छा है जो ज्यादा दूर नहीं, लेकिन कहीं सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं। वहीं मई की शुरुआत में बुद्ध पूर्णिमा भी वीकेंड से जुड़ रही है। ऐसे में अगर आप गर्मी की शुरुआत पहाड़ों से करना चाहती हैं तो जरूर घूमने का प्लान बना लें। ये समय आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
जून में मुहर्रम शुक्रवार से सोमवार तक पड़ रहा है। यानी चार दिन का ब्रेक आपको मिल सकता है। जुलाई में रथ यात्रा के आसपास भी लगातार छुट्टियां मिल रही हैं। जो लोग बारिश के मौसम में घूमना पसंद करते हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका रहेगा।
अगस्त के आखिरी हफ्ते में मिलाद-उल-नबी, ओणम और रक्षाबंधन एक साथ आ रहे हैं और वीकेंड भी जुड़ रहा है। इसके बाद सितंबर में जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी भी लॉन्ग वीकेंड बना रही हैं।
अक्टूबर में गांधी जयंती और दशहरा के आसपास आपको लंबा ब्रेक मिल सकता है। इसके बाद नवंबर में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और गुरु नानक जयंती, इन सबकाे मिलाकर आपको कई दिन की छुट्टी मिल जाएगी। ये समय फैमिली ट्रिप, गांव जाने या लंबी छुट्टी प्लान करने के लिए सबसे सही माना जाता है।
-1767333389810.jpg)
दिसंबर में क्रिसमस शुक्रवार को है और वीकेंड जुड़ रहा है। यानी साल खत्म होने से पहले एक और घूमने का मौका मिलेगा। ऐसे में आप कई खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Honeymoon Destinations 2026: 7 विदेशी डेस्टिनेशन पर मनाएं हनीमून, हर पल बनेगा यादगार
तो अगर आप भी घूमने की शौकीन हैं तो 2026 सिर्फ काम का साल नहीं, बल्कि घूमने और खुद के लिए वक्त निकालने का साल भी बन सकता है। हमने आपको छुट्टियों के बारे में जानकारी दे दी है। इससे आप अभी से प्लानिंग कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।