
Flight Cancel होने पर आखिर इतना बवाल क्यों? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज तक किसी भी एयरलाइन ने अपनी इतनी ज्यादा फ्लाइट्स एक साथ कैंसिल नहीं की थीं। अचानक हुई इस स्थिति से देश-विदेश के यात्री परेशान हो गए और एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू हो गया। क्योंकि उनके पास जरूरी सामान, खाने-पीने की चीजें और आगे की यात्रा का कोई ऑप्शन नहीं है। सोमवार को लगभग 450 इंडिगो उड़ानें, अलग-अलग एयरपोर्ट से कैंसिल की गई हैं। सबसे ज्यादा रविवार को यात्रा परेशान रहे, क्योंकि रविवार को 650 के करीब फ्लाइट कैंसिल की गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें यात्री किस तरह से परेशान है, वह साफ देखा जा सकता है। एयरपोर्ट में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक यात्री को अपनी बेटी के लिए लड़ते हुए देखा गया। वह रिसेप्शन पर अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पेड की मांग कर रहे थे, लेकिन रिसेप्शन पर बैठे अधिकारी इसके लिए इनकार करते हुए नजर आए। वह वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं कि वह उनकी इसमें मदद नहीं कर पाएंगे। इस बात पर यात्री नाराज होते हुए कहता है कि मेरी बेटी को बहुत ब्लड आ रहा है, आप मेरी मदद क्यों नहीं कर रहे हैं। वीडियो में यात्री बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
फ्लाइट कैंसिल होने पर एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है, मेरी तो शादी थी, मैं अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया। यह वीडियो स्कूल रील्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। वीडियो में वह इंडिगो काउंटर पर शांति से अधिकारियों को समझा रहा है कि उसकी शादी है। वह उन्हें शादी का इनविटेशन भी अपने फोन में दिखा रहा है और कह रहा है, मैं खुद दुल्हा हूं। परेशान होने के बाद भी यात्री के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंचने की वजह से एक कपल ऑनलाइन पार्टी में शामिल हुआ। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वह रिसेप्शन पार्टी में शामिल नहीं हो पाए थे। इसके चलते उन्हें ऑनलाइन फंक्शन में शामिल होना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कपल को स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
Unlucky that their Indigo flight was cancelled. The couple still joined their reception online and made the best of the moment.🥺❤️#Indigo #IndigoDelay#indigochaos #Indigoairlines pic.twitter.com/R3UB2izDFD
— Karl Marx2.O (@Marx2PointO) December 5, 2025
फ्लाइट कैंसिल होने पर पर परेशान नाइजीरिया की महिला ने एयरपोर्ट पर तांडव मचा दिया। महिला यात्री का विमानन कंपनी के स्टाफ के साथ इस तरह व्यवहार करना, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह गुस्से में काउंटर पर चढ़ गई और काउंटर पर लगे ग्लास को भी खींचते हुए नजर आई। इस वीडियो के साथ -साथ फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्री #IndigoFail और #IndigoChaos का हैषटैग डालकर वीडियो शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
@kuchayush नाम के यूजर ने x.com पर फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से अपनी परेशानी शेयर की। वह वीडियो में बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि यह बात मेरे बॉस को कह दो। मैं ऑफिस नहीं पहुंच पाया और कहीं मुझे नौकरी से न निकल दें।
इसे भी पढे़ं- Viral Video: राजस्थान में शादी की अनोखी रस्म, दूल्हे को ‘मां का दूध पिलाना’ क्या परंपरा है? वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल
My @IndiGo6E flight is delayed for hours and passengers are stuck with no clear communication. I even have a video of people raising concerns. This needs urgent attention. #IndiGo #Delay #6E979 pic.twitter.com/iKKdGftKoo
— Ayush Kuchya (@KuchyaAyush) December 3, 2025
एक तरफ जहां पेसेंजर्स की परेशान होने वाली वीडियो सामने आई, वहीं कई लोग इस बीच फनी रील बनाते हुए भी दिखे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फ्लाइट के इंताजर में बैठे यात्री, एयरपोर्ट पर चिड़िया उड़, तोता उड़ और मैना उड़, जैसा गेम खेलते हुए नजर आए।
View this post on Instagram
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- viral video, instagram, x.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।