Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कहानी उस ट्रेन की जो 106 यात्रियों के साथ सुरंग में घुसी और फिर कभी नहीं मिली....

    एक ट्रेन एक सुरंग में घुसी और फिर 106 यात्रियों सहित गायब हो गई। सुरंग के अंदर उसके साथ क्या हुआ इसके बारे में आज तक किसी को नहीं पता चला। क्या आपको पता है उसके बारे में। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-21,20:04 IST
    Next
    Article
    Zanetti ghost train

    आपको ट्रेन की यात्रा कैसी लगती है? रास्ते में जाते हुए खिड़की से बाहर बदलती हुई रूपरेखा देखना और सुहाने सपने देखना। भारतीय रेलवे की बात करें तो यहां भांति-भांति के एक्सपीरियंस आपको ट्रेन्स के जरिए ही हो जाते हैं। ट्रेन का स्लीपर क्लास तो हमेशा किसी परिवार की तरह लगता है अगर इस बीच अंताकशरी शुरू हो जाए तब तो बात ही क्या होगी। पर ट्रेन्स को लेकर कई खौफनाक खबरें भी आती रहती हैं जो यात्रा को सुखद नहीं बल्कि दुखद बना दें। 

    जरा सोचिए आप अपना सामान लेकर किसी स्टेशन से ट्रेन पर चढ़े हों और वो ट्रेन अचानक गायब हो जाए तो? ये किसी फिल्म की स्टोरी नहीं बल्कि ये तो असलियत है जहां एक ट्रेन 106 यात्रियों के साथ रोम के स्टेशन से निकली थी और उसका 100 साल बाद भी कुछ पता नहीं चला। ये उसी MH 370 विमान के जैसा हाल है जो मलेशिया से उड़ा था, लेकिन आज तक उसका कुछ पता नहीं चला। आज हम आपको उसी ट्रेन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कभी मिल ना सकी। 

    क्या है जेनेटी घोस्ट ट्रेन?

    दरअसल, जेनेटी उस ट्रेन कंपनी का नाम था जिसने उस ट्रेन को डिजाइन किया था जो गायब हो गई और आज भी अगर आप zanetti शब्द को गूगल (ऐसे सिक्योर करें अपना गूगल अकाउंट) पर डालेंगी तो पाएंगी कि इससे जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। ये कहानी है 1911 की जहां एक ट्रेन हवा में गायब हो गई और अभी तक उसके बारे में कुछ भी पता नहीं किया जा सका। यहां तक कि ट्रेन का कोई भी डिब्बा या उसका कोई भी पुर्जा अभी तक नहीं मिला है। ये ट्रेन अपने आप में कुछ खास थी और इसमें सवार यात्रियों का भी कुछ पता नहीं चला। 

    story of a ghost train

    इसे जरूर पढ़ें- गढ़कुंडार फोर्ट: जहां से अचानक गायब हो गई थी पूरी बारात

    कहां से निकली थी ये ट्रेन और क्या था इसके पीछे का राज़?

    ये ट्रेन रोम के मिलान (Milan) से निकलकर एमिलिया रोमाग्ना (Emilia-Romagna) स्टेशन से होते हुए लोम्बार्डी (Lombardy) जाने के लिए 1911 में निकली थी। दरअसल, उस दौरान जेनेटी रेलवे कंपनी ने एक खास एडवर्टाइजिंग कैम्पेन निकाली थी। उन्होंने एक टूरिस्ट ट्रेन के लिए नए लग्जरियस डिब्बे बनाए थे। ये ट्रेन मिलान सहित, लाजियो, उम्ब्रिया, टस्कनी आदि स्टेशन्स पर जाने वाली थी।  

    कंपनी ने एक विज्ञापन निकाला था और लोगों को इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए निमंत्रण दिया था। कंपनी ने पैसेंजर्स को मौका दिया था लग्जरी ट्रैवल का मजा लेने का।  

    उस दौरान एमिलिया से लेकर लोम्बार्डी तक के बीच में एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी एक सुरंग थी। उस दौरान ये दुनिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक थी जिन्हें पहाड़ काटकर बनाया गया था। (अटल रोहतांग टनल के बारे में जानें)

    ghost train story

    जेनेटी ने 100 पैसेंजर्स स्थानीय अपर क्लास फैमिलीज से चुने और 6 अन्य लोग जो ट्रेन में स्टाफ के तौर पर रहे। मिलान से ट्रेन ने यात्रा शुरू की और इटली की खूबसूरत सीनरी के बीच लोगों ने शैम्पेन के साथ अपनी यात्रा का आनंद लेना शुरू किया।  

    सब कुछ अच्छा जा रहा था और ट्रेन जब सुरंग के अंदर घुसने वाली थी तो वहां कुछ लोग मौजूद थे जो उस ट्रेन को देखने आए थे। सुरंग के दोनों सिरों पर लोग थे, लेकिन उस दिन जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया।  

    ट्रेन सुरंग के अंदर घुसी तो सही, लेकिन दूसरी ओर लोग उस ट्रेन का इंतजार ही करते रह गए। कुछ समय बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया और सुरंग के अंदर जाकर देखा गया तो सिर्फ दो पैसेंजर्स मौजूद थे जिनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी।  

    इसे जरूर पढ़ें- कुतुब मीनार का दरवाजा क्यों नहीं खोला जाता है? जानिए फैक्ट्स 

    क्या हुआ उन बचे हुए दो लोगों के साथ? 

    जो दो पैसेंजर्स उस दिन उस ट्रेन से बच गए थे उनमें से एक ने कभी कुछ नहीं कहा और जल्दी ही उसकी मौत हो गई थी। दूसरे ने कहा कि उसने सुरंग में घुसते ही एक अजीब सी आवाज सुनी थी और फिर सफेद धुंध छा गई थी। ऐसा लगा जैसे हवा ने ट्रेन को अपने अंदर समेट लिया है। वो पैसेंजर किसी तरह एक और आदमी के साथ ट्रेन से कूद पाया और वो कूदने के बाद बेहोश हो गया। 

    Recommended Video

     

    इसके बाद किसी के बारे में कुछ भी नहीं पता चला और रेलवे ने उस सुरंग को बंद कर दिया। कई सालों तक इसके बारे में रिसर्च चलती रही, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। कई लोग टाइम ट्रैवल और ना जाने कैसी-कैसी थ्योरीज बनाते रहे, लेकिन एक बहुत ही विचित्र चीज ये थी कि मेक्सिको के एक साइकिएट्रिस्ट का ये कहना था कि 1800 के कुछ डॉक्युमेंट्स पढ़ने के बाद उसे पता चला कि मेक्सिको के केपिटल के एक अस्पताल में 104 इटैलियन्स अजीबोगरीब दिमागी हालत में मिले थे। उनका दावा था कि वो रोम से ट्रेन में चढ़े थे और उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि वो मेक्सिको कैसे पहुंच गए।  

    इस तथ्य ने टाइम ट्रैवल की स्टोरी को और भी ज्यादा फेमस कर दिया था, लेकिन असल में क्या हुआ उसके बारे में किसी को नहीं पता। ये ट्रेन अभी तक एक गुत्थी है जिसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।  

    इसके बारे में कई रिसर्च रिपोर्ट्स आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी और आपको ये पता चलेगा कि आखिर उस ट्रेन के साथ हुआ क्या। इस घोस्ट ट्रेन को लेकर आपकी क्या थ्योरी है? उसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi