2 अक्टूबर को देशभर में अलग-अलग जगह पर रावण का दहन किया जाएगा। राजस्थान के कोटा में दशहरा मैदान में इस बार का सबसे बड़े पुतला लगाया गया है। जिसे लगाने में सात घंटे की कड़ी मेहनत लगी है। आपको बता दें कि इस रावण की ऊंचाई 215 फीट है। ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा रावण का पुतला बन गया है। ऐसे में हो सकता है कि इस बार कोटा की रामलीला में लगा रावण एशिया बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल भी बड़े रावण को लगाया गया था, लेकिन वह जलने से पहले ही गिर गया था। इस बार इसे क्रेन की मदद से अच्छे से लगाया गया है।
कोटा की रामलीला में लगे रावण के पुतले को मजबूती के साथ खड़ा किया गया है। यही कारण है कि तेज बारिश की वजह से भी यह नहीं गिरा। इस पुतले का वजन लगभग 13000 किलो है। इसी वजह से इसे खड़ा करने में करीब 220 टन और 100 टन की हाइड्रोलिक क्रोनों का इस्तेमाल किया गया था। 8 स्टील रोड, लोहे की रस्सियां और नट बोल्ट की मदद से इसे मजबूती के साथ खड़ा किया गया है। वहीं इसकी चारों और 150 फीट का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, ताकि किसी को भी रावण दहन के समय हानि न हो।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: कैसे शुरू हुई थी रावण का पुतला जलाने की परंपरा? सबसे पहले कहां लगा था दशहरा मेला?
पर्यायवरण का खास ध्यान रखते हुए रावण में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया गया है। 15000 ग्रीन पटाखे और 25 रिमोट कंट्रोल सिस्टम लगाएं हैं। वहीं इस रामलीला में मेघनाद और कुंभकरण के पुतले को 60 फीट ऊंचा रखा गया है। इसमें 4-4 हजार ग्रीन पटाखे और 10-10 रिमोट कंट्रोल सिस्टम होंगे। दहन के समय आतिशबाजी में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया गया है।
आप भी अगर कोटा के आसपास रहते हैं, तो इस रावण दहन के लिए रामलीला ग्राउंड जा सकते हैं, ताकि आप भी दशहरे को अच्छे से बना सके।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram/ Kota Smart Citizen
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।