
घरों में जिस तरह से हर एक स्थान का विशेष महत्व है, उसी प्रकार टॉयलेट भी हमारी दिनचर्या को नियमित रखने के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। घर में टॉयलेट और बाथरूम का सही स्थान वास्तु शास्त्र के अनुसार होना एक घर में उचित भाग्य और लाभकारी ऊर्जा ला सकता है।
वास्तु शास्त्र एक ऐतिहासिक भारतीय स्थापत्य विज्ञान है जो घर के डिजाइन और निर्माण के साथ-साथ कमरों, साज-सज्जा और वहां रखी प्रत्येक वस्तु के लिए सही दिशा-निर्देश देता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक घर में टॉयलेट या बाथरूम के स्थान का समग्र ऊर्जा प्रवाह और वहां रहने वालों की समृद्धि पर काफी प्रभाव डाल सकता है।
यदि वास्तु की मानें तो टॉयलेट के लिए भी घर की कुछ निश्चित दिशाएं और स्थान निर्धारित किए गए हैं। वहीं वास्तु में कुछ ऐसे स्थान बताए गए हैं जहां आपको भूलकर भी टॉयलेट का निर्माण नहीं करना चाहिए।
खासतौर पर यदि आप सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट का निर्माण करते हैं तो आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट, टैरो कार्ड रीडर एवं वास्तु विशेषज्ञ, डॉ मधु कोटिया से जानें कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट का निर्माण क्यों नहीं करना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं।

वास्तु विशेषज्ञ डॉ मधु कोटिया जी बताती हैं कि सीढ़ियों के नीचे (सीढ़ियों के नीचे न रखें ये चीजें) के स्थान को नकारात्मक ऊर्जा का स्थान माना जाता है। इसी वजह से इस स्थान को खाली रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप इस स्थान पर टॉयलेट का निर्माण करते हैं तो घर के सदस्यों की सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे की जगह को अशुभ माना जाता है और किसी भी कारण से इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सीढ़ी के नीचे टॉयलेट बनाने से घर के भीतर समग्र विद्युत प्रवाह पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। सीढ़ियों के नीचे शौचालय की स्थिति से धन हानि, स्वास्थ्य समस्याएं और यहां तक कि चोटें भी लग सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Toilet Vastu: आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका टॉयलेट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे का स्थान वित्तीय स्थिरता और विकास का प्रतिनिधित्व करता है। सीढ़ी के नीचे यदि आप टॉयलेट बनवाते हैं तो आपको आर्थिक नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इससे आपकी धन-समृद्धि की वृद्धि में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसी वजह से वास्तु में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट न बनाने की सलाह दी जाती है।

वास्तु में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो सकती है जो उसमें रहने वालों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित कर सकती है। यह घर के लोगों के लिए पाचन संबंधी समस्याओं, सांस की समस्याओं और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसी परेशानियों का कारण भी बन सकती है। मुख्य रूप से इस तरह का टॉयलेट घर के मुखिया के जीवन में सेहत से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।
सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से दुर्घटनाएं और चोटें भी लग सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे की जगह अस्थिर और असुरक्षित मानी जाती है इसी वजह से इस स्थान पर टॉयलेट होने से दुर्घटनाओं और चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है। इस वजह से वास्तु विशेषज्ञ टॉयलेट का स्थान सीढ़ियों के नीचे न होने की सलाह देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वास्तु एक्सपर्ट से जानें बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के टिप्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार टॉयलेट का निर्माण हमेशा घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में करवाना चाहिए। उत्तर-पश्चिम दिशा भी टॉयलेट के लिए शुभ मानी जाती है और यह घर में सौभाग्य और समृद्धि लाती है।
दक्षिण-पूर्व दिशा को भी टॉयलेट के लिए उपयुक्त माना जाता है, लेकिन आपको घर के ईशान कोण (ईशान कोण में नहीं होनी चाहिए ये चीजें)में भूलकर भी टॉयलेट का निर्माण नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये देवताओं की दिशा होती है। वास्तु के अनुसार सही दिशा में टॉयलेट का स्थान आपके जीवन में समृद्धि ला सकता है और धन हानि से भी बचा सकता है।
इस प्रकार यदि आप नए घर में टॉयलेट बनवा रहे हैं तो इसकी सही दिशा का ध्यान रखें और सीढ़ियों के नीचे इसके निर्माण से बचें। यदि किसी वजह से पहले से ही टॉयलेट का स्थान सीढ़ियों के नीचे है तो उसके इस्तेमाल से बचें और घर के अन्य टॉयलेट को इस्तेमाल में लाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com, pinterest.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।