क्या होता है ड्राई डे, आखिर कुछ खास दिनों पर क्यों बंद होती हैं शराब की दुकानें

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-18, 12:20 IST

जानिए ड्राई डे के दिन शराब की दुकानें क्यों बंद होती है। किन दिनों को ड्राई डे घोषित किया जाता है।

what is dry day means
what is dry day means

Dry Day: भारत में अक्सर कुछ खास दिनों पर जैसे त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश पर सरकार राज्यों में ड्राई डे घोषित करती है। क्या होता है यह ड्राई डे? इसे लागू करने के पीछे का उद्देश्यक्या है सबकुछ जानते हैं विस्तार से

क्या होता है ड्राई डे (why liquor shops are closed on dry day)

dry day alchohal ban

सरकार की तरफ से किसी खास त्योहार या खास मौके पर जिस दिन पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाया जाता है उस दिन को ड्राई डे कहा जाता है। अभी हाल ही में दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर 24 नवंबर को ड्राई डे धोषित किया था। इस दिन किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं होती है। नियम का पालन न करने वाले दुकानदार या ओनर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। ड्राई डे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। य पूरी तरह से राज्यों के खास त्योहारों और खास मौकों पर निर्भर करता है। बता दें पंजाब में 1962 में एक्साइज लॉ में ड्राई डे का जिक्र किया गया था और बाद में केंद्र ने 1950 में पूरे भारत में इसे लागू कर दिया था।

क्या है ड्राई डे का मकसद

Why are there dry days in India

ड्राई डे खास धार्मिक पर्व पर धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसके लिए रखा जाता है। वहीं राष्ट्रिय पर्व पर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शराब की दुनानें बंद होती है। इसके अलावा कई बार चुनाव के वक्त या किसी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है। बता दें कि दिल्ली सरकार तीन नेशनल फेस्टिवल जैसे 15 अगस्त, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब की बिक्री पर रोक लगाती है इसके अलावा। कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक दिन भी इनमें शामिल है जैसे राम नवमी, ईद, गुरू रविदास जयंति, होली (भारत के कुछ अनोखे त्योहार)

यह भी पढ़ें-भूल गए हैं फोन का पासवर्ड तो ना हों परेशान, इस सेटिंग से आसानी से हो जाएगा आपका काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP