बॉस से इस तरह करें अपने ट्रांसफर की बात

अगर आप लंबे समय से एक ही तरह का काम कर रहे हैं और अब उसमें कुछ बदलाव चाहते हैं तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हुए अपने बॉस से ट्रांसफर की बात कर सकते हैं।

tips to talk to your boss about transfer
tips to talk to your boss about transfer

हम सभी समय के साथ अपने जीवन में कुछ बदलाव चाहते हैं। फिर चाहे वह पर्सनल लेवल पर हो या फिर प्रोफेशनल लेवल पर। अक्सर जब ऑफिस में हम सालों तक एक ही तरह का काम करते हैं तो इससे मन में एक तरह की नेगेटिविटी पैदा होने लगती है। हमें ऐसा लगता है कि हमारी प्रोफेशनल ग्रोथ रुक गई है। इस दौरान हम कुछ नया करना चाहते हैं और इसलिए किसी नए डिपार्टमेंट के साथ जुड़कर काम करने की इच्छा रखते हैं।

हालांकि, ऐसा करने के लिए जरूरी है कि आप बॉस से अपने ट्रांसफर की बात करें। कई बार यह बात करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। हमें समझ ही नहीं आता है कि हम अपनी बात बॉस के सामने किस तरह रखें कि वे ट्रांसफर के लिए मना ना करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बॉस से अपने ट्रांसफर की बात कर सकते हैं-

पहले करें अपना होमवर्क

How do you talk to your boss about transferring

जब आप अपने बॉस से ट्रांसफर की बात करने का मन बना रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि इसके लिए आप अपना होमवर्क करें। अगर आप बिना तैयारी किए बॉस से ट्रांसफर की बात करते हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि वे इसके लिए मना कर दें।

इसलिए, आप सबसे पहले कंपनी की ट्रांसफर पॉलिसीज के बारे में जान लें। बहुत सी कंपनियां एक निश्चित समय से पहले किसी भी कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं करते हैं। इसके अलावा, ट्रांसफर के लिए भी कुछ रूल्स होते हैं, जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है। अगर आप उन रूल्स या रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करते हैं तो इससे बॉस ट्रांसफर के लिए मना कर सकते हैं।

अपडेट करें बायोडाटा

अब बारी आती है बायोडाटा या रिज्यूम अपडेट करने की। एक बार जब आप अपनी कंपनी के ट्रांसफर से जुड़े नियमों के बारे में जान लेते हैं तो आपको अपना बायोडाटा और कवर लेटर को उसी के अनुसार अपग्रेड करना चाहिए।

सुनिश्चित करें कि आपका बायोडाटा आपकी अचीवमेंट्स के बारे में बेहतर तरीके से बताता हो। साथ ही, आपको नए डिपार्टमेंट के लिए सही उम्मीदवार साबित करता हो। जब आप ऐसा करते हैं और उसके बाद बॉस से बात करते हैं तो आपके लिए चीजें काफी आसान हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें : Trending Courses in 2023: इस साल लॉन्च हुए ये 10 नए कोर्स जिन्हें करने से मिल सकता है आसानी से प्लेसमेंट

सही समय पर करें बात

How do you approach a manager for a transfer

हमेशा सही समय देखकर ही आप अपने बॉस से ट्रांसफर की बात करें। ऐसे समय पर उनसे बात करने से बचें, जब वे बहुत अधिक बिजी हों या फिर वह किसी प्रोजेक्ट या काम को लेकर स्ट्रेस में हो।

कोशिश करें कि आप बॉस से ट्रांसफर की बात करने के लिए एक मीटिंग शेड्यूल करें या फिर उनसे अलग से कुछ समय मांग लें। इससे आप बेहतर तरीके से अपनी बात उन्हें समझा पाएंगे और वे भी उसे समझेंगे।

प्रोफेशनल तरीके से करें बात

जब आप बॉस से अपने ट्रांसफर की बात कर रहे हैं तो आपको हमेशा पॉजिटिव और प्रोफेशनल तरीके से ही बात करनी चाहिए। बातचीत की शुरुआत हमेशा एक पॉजिटिविटीके साथ करें।

मसलन, आपने अपने काम से कितना कुछ सीखा और आपको किस तरह आगे बढ़ने के अवसर मिले। इसके बाद ही आप सही कारण बताते हुए उनसे ट्रांसफर की बात करें। कभी भी वर्तमान टीम या काम को लेकर शिकायत करने से बचें। बल्कि आप उन्हें बताएं कि आप कुछ नया करने की इच्छा रखते हैं, इसलिए ट्रांसफर चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें : Highest Ranked Colleges in 2023: भारत में इस साल अव्वल दर्जे पर रहे ये 10 कॉलेज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP