herzindagi
the taj story

The Taj Story: विवादों में क्यों घिरी है परेश रावल की 'द ताज स्टोरी'? जानें कब और कहां होगी रिलीज

फिल्म 'द ताज स्टोरी' की रिलीज पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था। ऐसे में जानें कि आखिर क्यों ये विवादों में घिरी रही है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 13:24 IST

वैसे तो कई ऐसी स्टोरीज हैं जो विवादों में घिरकर भी हम लोगों के सामने पेश होती हैं, लेकिन 'द ताज स्टोरी' मूवी का मामला थोड़ा अलग है। बता दें कि ये स्टोरी आज यानि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। ये एक ऐसे विषय पर बनी है, जिसकी चर्चा शायद लंबे समय तक बनी रह सकती है। इस फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें तो परेश रावल अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, अमृता खानविलकर, जाकिर हुसैन भी इसमें नजर आ रहे हैं। विवादों के बीच में इस फिल्म के बारे में लोगों की जानने की इच्छा और बुलंद हो गई है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' इतने विवादों में क्यों घिरी। जानते हैं, इसके बारे में...

तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी फिल्म

बता दें कि ये फिल्म तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी है। वहीं, जब इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ तो भारत के अजूबे ताजमहल का पारंपरिक इतिहास, जिस पर सदियों पुरानी बहस छिपी थी, को फिर से जिंदा किया।

the taj story 2

ये 'द ताज स्टोरी' फिल्म सीधे दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम जिस ताजमहल को मुगल स्थापत्य की उत्कृष्ट कृति मानते हैं, उसका इतिहास कुछ और ही है? क्या सच में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था? यह फिल्म सदियों से चल रही बहस को निडरता से बड़े पर्दे पर लाती है। 

याचिका में क्या था?

याचिका में फिल्म के निर्माताओं के लिए यह निर्देश देने की भी मांग की कि वे इस फिल्म से जुड़े सभी एड्स, प्रचार और क्रेडिट्स में एक डिक्लेरेशन डालें, जिसमें ये लिखा हो कि फिल्म एक विवादित कथा पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें -माथे पर सिंदूर, आंखों में आग और चेहरे पर तेज ऐसा कि...आखिर कौन है महाकाली की एक्ट्रेस भूमि शेट्टी?

परेश रावल का किरदार सबसे अहम

बता दें कि फिल्म में परेश रावल एक टूर गाइड 'विष्णुदास' की भूमिका में जान डाल देते हैं। उनका किरदार काफी अहम है, जो कोर्ट रूम में ताजमहल के इतिहास पर एक कानूनी जंग लड़ता है। उनके दमदार डायलॉग और 22 बंद कमरों पर जोर डालने के सीन फिल्म को बांधे रखते हैं। निर्देशक तुषार अमरीश गोयल का संतुलन और प्रभावशाली नजरिया कोर्ट रूम में दिखाए गए ड्रामे को शुरू से अंत तक गंभीर और गतिशील बनाकर रखता है।

फिल्म में छाए दमदार किरदार

परेश रावल ने अपनी एक्टिंग से सबका मन जीता है। उनका किरदार फिल्म की गंभीरता को अंत तक बनाए रखता है। वहीं, जाकिर हुसैन ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। इस फिल्म में अमृता खानविलकर और नमित दास एक अलग रूप में नजर आएं है जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी का रूख बदल देते हैं। मूवी में जो गाने गाए हैं उनमें कैलाश खेर और जावेद अली की आवाज सबसे मधुर है, जो कहानी से हम सबको जोड़ती है। 

इसे भी पढ़ें -हमारी लड़ाई सिर्फ एक ही...जानें कौन थीं शाह बानो, HAQ मूवी में जिसका किरदार निभा रही हैं यामी गौतम?

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।