
भारत में त्योहारों का सिलसिला जारी है। त्योहारों की बात हो और मिठाइयों का नाम न आए, ऐसा हाे ही नहीं सकता है। यहां पर त्योहारों की रौनक मिठाई के बिना अधूरी लगती है। दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली तक, हर घर में दीये तो जलाए ही जाते हैं, साथ ही थालियों में कई तरह की मिठाइयां भी सज जाती हैं। काजू कतली, पेड़ा, लड्डू से लेकर छेना तक में जो चमकदार लेयर चढ़ी होती है, उसे हम चांदी का वर्क कहते हैं।
चांदी के वर्क से मिठाई देखने में भी काफी सुंदर और स्वादिष्ट लगते हैं। मिठाई को देखते ही मुंह में पानी आने लगता है। वैसे तो चांदी के वर्क में कोई स्वाद नहीं होता है, लेकिन ये मिठाइयों की खूबसूरती और शान बढ़ा देती है। ये इतनी पतली होती है कि हल्की-सी हवा से भी सिकुड़ सकती है। यही कारण है कि इसे खास कागजों के बीच रखा जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बनाई कैसे जाती है? अगर नहीं, तो हम आपको अपने इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-
पुराने समय में चांदी का वर्क बनाने का काम बहुत मेहनत भरा होता था। सबसे पहले प्योर चांदी ली जाती थी और उसे बारीक टुकड़ों में तोड़कर घंटों तक पीटा जाता था। धीरे-धीरे वो लेयर काफी पतली हो जाती थी कि पारदर्शी जैसी दिखने लगती थी। आपको बता दें कि चांदी के एक लेयर की मोटाई एक माइक्रोमीटर से भी कम होती है, लगभग 0.2 से 0.8 माइक्रोमीटर। लेकिन पुराने समय में इसमें एक बड़ी दिक्कत थी।

इसे भी पढ़ें: त्योहार में मिठाई बनाते-बनाते निकल जाता है सारा वक्त, इन झटपट हैक्स से लगेगी मेहनत भी कम और टेस्ट भी मिलेगा डबल
चांदी को पीटने के लिए जो शीट्स इस्तेमाल की जाती थीं, वो अक्सर जानवरों के अंगों की झिल्लियों (जैसे बैल की आंत या चमड़ा) से बनाई जाती थीं। ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि चांदी चिपके नहीं और आसानी से पतली हो जाए।
आज के समय में टेक्नॉलजी और नियम बदल चुके हैं। आजकल मशीनों से चांदी का वर्क तैयार किया जाता है। इसमें जानवरों के किसी हिस्से का इस्तेमाल नहीं होता है। चांदी को पार्चमेंट शीट्स या सिंथेटिक (आर्टिफिशियल) शीट्स के बीच रखकर पीटा जाता है। अब चांदी के वर्क को पूरी तरह से शाकाहारी तरीके से बनाकर तैयार किया जाता है। कई कंपनियां तो अपने वर्क पर Vegetarian Certified का लेबल भी लगाती हैं, ताकि लोगों को भरोसा रहे।

इसे भी पढ़ें: मिठाइयों में लगा 'चांदी का वर्क' क्या वाकई होता है मांसाहारी?
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही फैक्ट्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।