herzindagi
image

खरीदते समय चमचमाते चांदी के जेवर, कुछ महीनों के बाद क्यों पड़ जाते हैं काले? जानें कारण

महिलाओं को सोने और चांदी के जेवर पसंद होते हैं। आमतौर पर सभी औरतें चांदी की पायल और बिछिया पहन कर रखती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खरीदारी के दौरान चमचमाते हुए जेवर कुछ महीनों के बाद काले क्यों हो जाते हैं। नीचे जानें कारण-
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 15:42 IST

Why Silver Jewelry Turns Black: बाजार में अक्सर सोने-चांदी के भाव को लेकर चर्चा चलती रहती है। जैसे ही इनके दाम थोड़ा कम होता है,तो लोग सोना ही नहीं बल्कि चांदी के जेवर बनवा कर रख देते हैं। चांदी के जेवरों की चमक और सादगी हर किसी को पसंद आती है, यही वजह है कि वे गहनों के कलेक्शन का एक जरूरी हिस्सा होते हैं। अब ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी में सुहागिन महिलाएं पायल और बिछिया अपने पैरों में पहनती हैं, लेकिन कुछ ही महीनों में चमचमाते जेवर काले पड़ जाते हैं। गंदे होने पर अधिकतर महिलाएं इन्हें घर पर साफ करती हैं। अब ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। अगर नहीं, तो इस लेख में आइए जानते हैं कि चांदी का चमकता हुआ रंग काला क्यों पड़ जाता है।

चांदी का रंग काला क्यों हो जाता है?

Why silver jewelry turns black

चांदी का रंग काला होने को टार्निशिंग कहते हैं, जो एक केमिकल रिएक्शन है। यह प्रक्रिया तब होती है जब चांदी हवा में मौजूद हाइड्रोजन सल्फाइड गैस या अन्य सल्फर के कम्पाउंड के संपर्क में आती है। यह सतह पर सिल्वर सल्फाइड की एक पतली काली परत जम जाती है। वातावरण में सल्फर के ये प्रदूषण, रबर, ऊन या यहां तक कि पसीने और परफ्यूम जैसे घरेलू केमिकल से भी आ सकते हैं। खासतौर से नमी और गर्मी इस प्रक्रिया को और तेज कर देती है।

इसे भी पढ़ें- एक छोटा सा पेपर आपकी ज्वेलरी को रखेगा सालों तक नए जैसा, जानें कैसे

चांदी के रंग को काला होने से कैसे बचाएं?

How to store silver to prevent tarnish  in hindi

चांदी के रंग को काला होने से बचाने के लिए इसे स्टोर करते समय खास ध्यान देने की जरूरत है। इसका कालापन मुख्य रूप से हवा में मौजूद सल्फर और नमी के कारण होता है, इसलिए इसे रोकने के लिए चांदी को वायु-अवरोधक तरीके से स्टोर करना सबसे जरूरी है।

चांदी के जेवर का उपयोग के बाद, पसीने और तेल से मुक्त करने के लिए हमेशा एक मुलायम कपड़े से अच्छी तरह पोंछें।
इसके बाद इसे एक जिप-लॉक बैग पाउच में रखें।

स्टोर करने की जगह हमेशा सूखी और ठंडी होनी चाहिए। साथ ही बॉक्स कंटेनर में नमी सोखने के लिए सिलिका जेल पैकेट या चाक का एक छोटा टुकड़ा भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  चांदी के जेवर पड़ जाते हैं जल्द ही काले? इस तरह से रखें इनका ख्याल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Pintrest, Shutterstock


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।