herzindagi
Why am i always angry with partner

Relationship Problems: पार्टनर पर बार-बार आता है गुस्सा तो ये हो सकते हैं कारण

कई बार यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर हमें अपने पार्टनर पर इतना ज्यादा गुस्सा क्यों आ रहा है। उनकी हर बात हमें बुरी ही लगती है। ऐसे में क्यों ना हम उन कारणों को जानने की कोशिश करें। 
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 16:11 IST

रिलेशनशिप में गुस्सा बहुत ही आम बात है। पर गुस्से की वजह से रिलेशनशिप का खराब होना आम नहीं होता। हमें तो कई बार यह भी समझ नहीं आता कि आखिर क्यों हमारा रिलेशनशिप धीरे-धीरे खराब होती जा रही है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो आप अकेली नहीं हैं। कई बार रिलेशनशिप ऐसे मुकाम पर पहुंच जाती है जहां खुद को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। हम पार्टनर को लेकर अपने फैसलों पर ही डाउट करने लगते हैं। 

कम्युनिकेशन इशूज की वजह से ऐसा होना आम बात है, लेकिन इसके कारण भी आपको पता होने चाहिए कि आखिर इतना ज्यादा गुस्सा आ क्यों रहा है। रिलेशनशिप में होने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक यही है कि हमें बार-बार अपने पार्टनर की आदतों पर गुस्सा आता है और बार-बार हम अपने पार्टनर की चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में गुस्सा भरता चला जाता है और एक प्वाइंट ऐसा आता है जब हम अपने गुस्से को कंट्रोल ही नहीं कर पाते हैं। 

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर और रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉक्टर भावना बर्मी ने इस बारे में हमसे बात की है। डॉक्टर भावना आपसी रिश्तों को लेकर अच्छी समझ रखती हैं और अपनी स्टडीज के जरिए लोगों की मदद करती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- पति हो या ब्वॉयफ्रेंड, रिलेशनशिप में अक्सर अपने पार्टनर से बोलते हैं ये झूठ 

डॉक्टर भावना का मानना है कि किसी रिलेशनशिप में एंगल आम बात है, लेकिन उस गुस्से को दबाकर रखना हमेशा अनहेल्दी होता है। 

किन कारणों से रिलेशनशिप में बार-बार आता है गुस्सा?

anger issues with partner

कम्युनिकेशन गैप

किसी भी रिलेशनशिप में किसी समस्या की शुरुआत तभी होती है जब आप सही तरह से कम्युनिकेशन नहीं कर पाते हैं। दो लोगों के बीच अगर रिलेशनशिप को बेहतर बनाने की बातें ही नहीं होंगी, तो फिर उनकी रिलेशनशिप बेहतर कैसे हो सकती है। कई बार महिलाएं सोचती हैं कि पुरुषों को बस उनकी बातें पता होनी चाहिए, पर ऐसा नहीं है। आपको अपनी बात उनके सामने रखनी चाहिए। ऐसे ही पुरुषों को लगता है कि महिलाएं छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा तूल दे रही हैं, लेकिन जरा सोचिए कि ऐसी स्थिति में महिलाओं को खुद उन बातों से कितनी परेशानी हो रही होगी। ऐसे में कम्युनिकेशन गैप को कम करना बहुत जरूरी है। 

शुरुआत से ही गैसलाइट करना

टीवी-वीडियो से लेकर फिल्मों तक, ऐसा दिखाया जाता है कि लड़कियों को हमेशा ग्रे शेड वाले लड़के पसंद आते हैं। ऐसे लोग जो हीरो भी बन सकते हैं और विलेन भी। ऐसे में काफी हद तक हम अपने रिलेशनशिप को देख तो लेते हैं, लेकिन फिर समय के साथ-साथ खुद को उस रिलेशनशिप से निकालने की कोशिश करने लगते हैं। यही कारण है कि हमारी परेशानी खीज बन जाती है और हम अपने ही रिश्ते को किसी और तरह से देखने लगते हैं।  

Relationship issues and anger

फ्रस्ट्रेशन के कारण आता है गुस्सा 

ऐसा कारण भी हो सकता है कि आपको किसी तरह की फ्रस्ट्रेशन के कारण परेशानी हो। उदाहरण के तौर पर पार्टनर की कोई बात आपको इतना परेशान कर जाए कि वह कई दिनों तक आपके दिमाग में रहे। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी फ्रस्ट्रेशन को किसी ना किसी तरह से बाहर निकालने की कोशिश करें। (फ्रस्ट्रेशन को कम करने के तरीके)

बार-बार बेइज्जती फील होने के कारण 

रिलेशनशिप में कई बार मजाक अपनी हद तक सीमित नहीं रहता है। यह बढ़कर इतना बड़ा हो जाता है कि पार्टनर को अपनी बेइज्जती महसूस होने लगती है। यही कारण है कि रिलेशनशिप को लेकर गुस्सा बढ़ता चला जाता है। अगर ऐसी स्थिति आ गई है, तो आपको अपने पार्टनर से बात करने की जरूरत है। बिना बात किए आप कुछ भी ठीक नहीं कर पाएंगी और गुस्सा बढ़ता ही रहेगा। 

relationship and its issues with anger

इसे जरूर पढ़ें- बॉयफ्रेंड का पहला गिफ्ट देखकर लगा था शॉक... 5 लड़कियों ने शेयर किए अपनी रिलेशनशिप से जुड़े सीक्रेट Confessions 

पुराने किसी बात को अनसुलझा छोड़ देना 

अधिकतर रिलेशनशिप को लेकर यह कहा जाता है कि आपको अपने रिश्तों को ठीक से मैनेज करना आना चाहिए। अगर कोई पुरानी बात आपको परेशान कर रही है, तो उसे लेकर अपने पार्टनर से बात कीजिए। यह जरूरी है कि आप किसी अनसुलझे झगड़े को पूरी तरह से सुलझाएं।  

अगर झगड़े बहुत बढ़ रहे हैं, तो किसी स्पेशलिस्ट से सलाह लेना बहुत जरूरी है। किसी रिश्ते को शुरू करने के बाद आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश लगातार करती रहें।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।