हर रिलेशनशिप में दो लोग अपने नियम खुद बनाते हैं। कुछ लोगों के लिए कैजुअल डेटिंग ही सब कुछ होती है, तो कुछ के लिए सीरियस रिलेशनशिप सब कुछ है। किसी भी रिलेशनशिप का आधार भरोसा ही होता है, लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम किसी से शेयर नहीं कर सकते। भले ही कोई हमारे कितना भी करीब क्यों ना हो। यही कारण है कि रिलेशनशिप में भी कुछ हद तक बातें छुपाकर रखी जाती हैं।
हमने भी कुछ ऐसी ही बातों को जानने की कोशिश की। हालांकि, आपको बता दें कि इस स्टोरी के लिए जिन लड़कियों ने भी अपना सीक्रेट बताया है उनका नाम बदल दिया गया है।
अनीता (32) का कहना है कि उन्होंने जब एक लड़के को डेट करना शुरू किया, तो 15 दिनों के अंदर वह उनके लिए एक रिंग ले आया था। "हम नॉर्मल मूवी डेट पर मिले थे और अचानक उसने मेरे सामने रिंग रख दी। उसका कहना था कि उसे पता चल गया है कि मैं ही उसकी फ्यूचर पार्टनर हूं। मेरे अलावा उसे कुछ और नहीं चाहिए। यह मेरे लिए शॉकिंग था क्योंकि अभी तक हमने अपनी रिलेशनशिप का कोई नाम भी तय नहीं किया था। फ्यूचर के बारे में कुछ भी नहीं पूछा था। एक दूसरे को ठीक से जाने बिना ही अगर इस तरह की बातें हों, तो यह बहुत अजीब लगती हैं।"
अनीता ने उसके कुछ दिनों के अंदर ही उस लड़के से ब्रेकअप कर लिया। उस लड़के ने बाद में उन्हें स्टॉक करना भी शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ दिनों बाद वह उन्हें दिखना बंद हो गया। पर यह बहुत अजीब एक्सपीरियंस था। अनीता को वह लड़का एक डेटिंग एप के जरिए मिला था।
इसे जरूर पढ़ें- पीजी में सबसे पहले चोरी हुई ब्रा, फिर पैंटी..... गर्ल्स पीजी में रहने वाली लड़कियों के 5 सीक्रेट Confessions
यह विडियो भी देखें
प्रिया (22) का कहना है कि उनके लिए ओपन रिलेशनशिप कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी। उन्हें लगता था कि रिलेशनशिप्स का यही तरीका होता है, लेकिन एक पार्टनर के आते ही उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आ गए। "मेरे साथ बिल्कुल फिल्मी किस्सा हुआ। हमने साथ ही एक कोर्स में एडमिशन लिया था और वो वहां मिला। बाद में हमने डेट करना शुरू कर दिया, लेकिन हम ओपन रिलेशनशिप में थे। हमें पता था कि हम एक दूसरे के लिए एक्सक्लूसिव नहीं हैं। हमने मेट्रो में साथ जाना शुरू कर दिया। पर धीरे-धीरे मुझे इमोशनल कनेक्ट फील होने लगा।"
"बाद में मुझे पता चला कि वो किसी और को भी डेट कर रहा था। हां, हम ओपन रिलेशनशिप में थे, लेकिन यह बात मुझे इतनी खराब लगी कि मैंने उसे बहुत बुरा-भला बोल दिया। हमारा रिश्ता टूट गया, लेकिन बाद में उसकी इतनी याद आने लगी कि मैंने दोबारा रिलेशनशिप स्टार्ट करने के बारे में पूछा। ऐसे ही हमने 3-4 महीने और रिश्ता चलाया, लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि यह गलत है। ब्रेकअप के बाद तकलीफ बहुत हुई, लेकिन रिश्ता टूट गया।" (रिलेशनशिप की शुरुआत में जरूर दें इन बातों पर ध्यान)
सोनम (36) कहती हैं कि उन्हें कभी भी सीरियल रिलेशनशिप में इंटरेस्ट नहीं रहा और वो अभी भी यही सोचती हैं। हां, उनकी कई रिलेशनशिप रही हैं, लेकिन वो फिर भी इससे बचना चाहती हैं। उन्होंने एक लड़के को डेट करना शुरू किया था और फिर उनके साथ जो हुआ वो बहुत ही अजीब था। सोनम कहती हैं, "मेरे बॉयफ्रेंड की एक बहुत ही अजीब आदत थी। उसे कपड़े सूंघना बहुत पसंद था। शुरुआत में मुझे लगा कि यह मेरा वहम है पर ऐसा नहीं था। वो अपने और मेरे कपड़े सूंघता था और उसकी यह आदत मुझे बहुत अजीब लगी। मैं ये नहीं कहती कि वो एक अच्छा इंसान नहीं है, लेकिन यह क्रिंज के लेवल पर आता है। बस इसलिए मुझे उससे ब्रेकअप करना पड़ा।"
सुषमा (27) का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड के साथ शुरुआत में घूमने में कभी सेफ फील नहीं होता था। "मेरा बॉयफ्रेंड थोड़ा ज्यादा ही मैस्कुलिन था। शुरुआत में मैं जानबूझकर कोशिश करती थी कि अगर उससे मिल रही हूं, तो सुबह या दोपहर के समय मिलूं। अगर शाम के समय मिलना होता था, तो मैं अपनी गाड़ी से जाना पसंद करती थी। हालांकि, धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि यह उसका नेचर है और वो मुझे बहुत पसंद करता है। हम पिछले 5 सालों से साथ हैं और अब जल्द ही शादी होने वाली है।"
इसे जरूर पढ़ें- 'मेरा देवर करता है अजीब से कमेंट...', शादी के पहले साल में 5 महिलाओं ने शेयर किए Confessions
सीमा (30) कहती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। उन्हें हमेशा लगता था कि वही उनका साथी है, लेकिन जब बात आई उसके साथ निभाने की तब वो मुकर गया। "हमारी फर्स्ट डेट एनिवर्सरी आने वाली थी। मैं अब उसके साथ नेक्स्ट स्टेप लेने को तैयार थी। मैंने बहुत अच्छे से इस दिन के लिए प्लान किया था। हमारा दिन बहुत अच्छा जा रहा था और हम अगले वीकेंड के प्लान्स बना रहे थे। मैंने अपने मन की बात उससे कही और बताया कि मैं शादी के लिए तैयार हूं। इतना सुनते ही वो अजीब से रिएक्ट करने लगा और फिर उसने मुझे कहा कि वो मेरे साथ कंफर्टेबल नहीं है। उसने उसी दिन मुझसे ब्रेकअप कर लिया।"
अगर आप भी अपना कोई सीक्रेट कन्फेशन भेजना चाहती हैं, तो shruti.dixit@jagrannewmedia.com पर भेज सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।